Ramayana बॉलीवुड की मेगा बजट और मेगा स्टारर फिल्म होगी। हिंदू धर्म ग्रंथ पर बनने वाले इस फिल्म में कई अहम कैरेक्टर हैं, जिनकी कास्टिंग अब भी चल रही है। यही वजह है कि यह फिल्म अपने कलाकारों के चुनाव को लेकर लगतार चर्चा में बनी रहती है। इसमें अब यंग शूर्पनखा के रोल को लेकर खबर आ रही है। मेकर्स एडल्ट शूर्पनखा के लिए रकुल प्रीत सिंह को पहले ही साइन कर चुके हैं। अब उनके जूनियर यानी यंग वर्जन को लेकर खबर आ रही है। प्रोक्डशन हाउस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म में यंग शूर्पनखा के रोल के लिए दिशिता सहगल को साइन किया गया है।