Ramayana-Avatar 3: अब सिनेमाघरों में एक बड़े सरप्राइज़ के लिए तैयार हो जाइए। 2026 की सबसे बड़ी फिल्म नमित मल्होत्रा की रामायण का 3D प्रोमो, जो इस साल पहले ही इंटरनेट पर छा चुका है, अब अवतार फायर एंड ऐश के साथ थिएटर्स में पहली बार दिखाया जाएगा।

Ramayana-Avatar 3: अब सिनेमाघरों में एक बड़े सरप्राइज़ के लिए तैयार हो जाइए। 2026 की सबसे बड़ी फिल्म नमित मल्होत्रा की रामायण का 3D प्रोमो, जो इस साल पहले ही इंटरनेट पर छा चुका है, अब अवतार फायर एंड ऐश के साथ थिएटर्स में पहली बार दिखाया जाएगा।
3D वर्ज़न देख चुके शुरुआती दर्शक इसे “बेहद शानदार” और “अब तक का सबसे अलग 3D अनुभव” बता रहे हैं, जिसे बड़े पर्दे पर देखना फैंस बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को प्राइम फोकस स्टूडियोज़ प्रोड्यूस कर रहा है, जबकि यश की मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस और 8 बार ऑस्कर जीत चुकी वीएफएक्स स्टूडियो DNEG इसके को-प्रोड्यूसर हैं।
फिल्म में रणबीर कपूर, यश, साई पल्लवी, सनी देओल और रवि दुबे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, वहीं संगीत हंस ज़िमर और ए.आर. रहमान दे रहे हैं। यह फिल्म दिवाली 2026 से शुरू होगी, लेकिन इसका पहला बड़ा सिनेमाई अनुभव अवतार के साथ बड़े पर्दे पर देखने मिलेगा।
मालूम हो कि 190 मिनट की टाइमिंग वाली अवतार- फायर एंड एश लॉस में पेंडोरा की दुनिया का अलग रोमांच देखने को मिलने वाला है। 19 दिसंबर 2025 को इस मूवी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। बीते हफ्ते के मंगलवार को अमेरिका के लॉस एंजिल्स में डॉल्बी थिएटर में अवतार की तीसरी किस्त फायर एंड ऐश का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था।
इस खास मौके पर अवतार 3 के डायरेक्टर जेम्स कैमरून के साथ फ्रेंचाइजी के कलाकार भी काफी ग्लैमरस लुक में पहुंचे थे, जिनमें सैम वर्थिंगटन, सिगॉर्नी वीवर, ऊना चैपलिन, जोएल डेविड मूर, स्टीफन लैंग, ट्रिनिटी जो-ली ब्लिस, जैक चैंपियन, ब्रिटेन डाल्टन, क्लिफ कर्टिस, बेली बास, माइली साइरस, एडी फाल्को नजर आए।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।