Mardaani 3: एक्शन और रोमांच का इंतजार खत्म, रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' की रिलीज डेट आई सामने

Mardaani 3: एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अपने पॉपुलर किरदार शिवानी शिवाजी रॉय में फिर लौट रही हैं। यश राज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मर्दानी 3' का नया पोस्टर और रिलीज डेट हाल ही में जारी किया गया है। फिल्म 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है, फैंस में उत्साह चरम पर है

अपडेटेड Jan 12, 2026 पर 12:16 PM
Story continues below Advertisement
Mardaani 3: रानी मुखर्जी ने पहले ही बताया कि ये फिल्म ‘डार्क, डेडली और ब्रूटल’ होगी।

एक बार फिर बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्री रानी मुखर्जी पर्दे पर अपने आइकॉनिक किरदार शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में लौट रही हैं। यश राज फिल्म्स की ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइज ‘मर्दानी’ अब अपने तीसरे भाग के साथ दर्शकों को रोमांचित करने आ रही है। मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर और रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, जिससे फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ‘मर्दानी 3’ 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसे शिवानी की अच्छाई और खौफनाक बुराई के बीच की खतरनाक और खूनी टकराव वाली कहानी के रूप में पेश किया जा रहा है।

फिल्म में रानी मुखर्जी एक बार फिर निडर पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगी, जो न्याय के लिए निस्वार्थ भाव से लड़ती हैं। इससे पहले की दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी और अब तीसरा भाग भी दर्शकों के लिए एक रोमांचक और थ्रिलर अनुभव लेकर आने वाला है।

रिलीज डेट और कहानी का झलक


यश राज फिल्म्स ने 10 जनवरी को घोषणा की कि 'मर्दानी 3' 30 जनवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में शिवानी देश की लापता लड़कियों को बचाने के लिए समय के खिलाफ एक खतरनाक रेस में उतरती हैं। मेकर्स इसे “अच्छाई बनाम खौफनाक बुराई” के बीच की खूनी और हिंसक टकराव वाली कहानी के रूप में पेश कर रहे हैं।

थ्रिलर और ब्रूटल एक्सपीरियंस

रानी मुखर्जी ने पहले ही बताया कि ये फिल्म ‘डार्क, डेडली और ब्रूटल’ होगी। इसका निर्देशन अभिराज मिनावाला ने किया है और निर्माण आदित्य चोपड़ा ने। फिल्म के एक्शन और थ्रिलर एलिमेंट्स दर्शकों और सोशल मीडिया फैंस के बीच पहले ही उत्सुकता पैदा कर चुके हैं।

मर्दानी फ्रैंचाइज का सफर

पहली 'मर्दानी' (2014) ने मानव तस्करी की भयावह सच्चाई को पर्दे पर उतारा और भारत में ₹35.65 करोड़, वर्ल्डवाइड ₹59.30 करोड़ कमाए। 'मर्दानी 2' (2019) ने एक साइकोपैथ सीरियल रेपिस्ट की कहानी दिखाकर सिस्टम को चुनौती दी और भारत में ₹47.35 करोड़, वर्ल्डवाइड ₹67 करोड़ की कमाई की।

मर्दानी 3 की नई चुनौती

तीसरे भाग में फिल्म एक और अंधेरी और क्रूर सच्चाई की तह में जाकर समाज को झकझोरने वाली कहानी पेश करेगी। इस बार भी शिवानी का किरदार दर्शकों को न्याय के लिए निडर संघर्ष और खतरनाक मिशन में दिखाएगा।

Flipperachi Live Show In India: FA9LA रैपर फ्लिपराची का बड़ा ऐलान, इस दिन बेंगलुरु में करेंगे अपना पहला शो

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।