Dhurandhar Movie Shooting: रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म धुरंधर की शूटिंग इस समय लद्दाख में चल रही है। अब सामने आ रहा है कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शूटिंग के दौरान करीब 120 क्रू मेंबर्स फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए और स्थिति इतनी बिगड़ी कि उन्हें लेह में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेट पर खाने के बाद रविवार की रात कुछ क्रू मेंबर्स को पेट में दर्द, उल्टी और सिर दर्द की दिक्कतें होने लगी। इसके बाद उन्हें एसएनएम अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने फूड पॉयडजनिंग की पुष्टि की।