Mysaa: रश्मिका मंदाना की आने वाली फ़िल्म मायसा को लेकर उत्साह लगातार बढ़ रहा है। प्रतिभाशाली और खूबसूरत रश्मिका की इस फ़िल्म का दमदार टीज़र और हाल ही में आया पोस्टर पहले ही खूब चर्चा में है। जैसे-जैसे इंतज़ार बढ़ रहा है, मेकर्स ने एक बड़ा ऐलान किया है, मायसा की पहली झलक 24 दिसंबर 2025 को सामने आएगी।
