Get App

Songs Of Paradise Trailer: 'खुदा ने औरतों को सिर्फ शादी करने के लिए जमीन पर नहीं भेजा है', ‘सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज’ का दिल छू लेने वाला ट्रेलर रिलीज

Songs Of Paradise Trailer: प्राइम वीडियो ने ‘सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज’ का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यह फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और दानिश रेंजू द्वारा निर्देशित है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 25, 2025 पर 3:39 PM
Songs Of Paradise Trailer: 'खुदा ने औरतों को सिर्फ शादी करने के लिए जमीन पर नहीं भेजा है', ‘सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज’ का दिल छू लेने वाला ट्रेलर रिलीज
'खुदा ने औरतों को सिर्फ शादी करने के लिए जमीन पर नहीं भेजा है'

Songs Of Paradise Trailer: प्राइम वीडियो ने ‘सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई हैं। इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया गया है। वहीं दानिश रेंजू ने निर्देशित किया है। जबकि शफत काजी व दानिश रेंजू मिकर इसे बनाया है। सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज में सबा आज़ाद, सोनी रज़दान, ज़ैन ख़ान दुर्रानी, शीबा चड्डा, तारुक रैना, शिशिर शर्मा और लिलेट डबी नजर आने वाले हैं।

फिल्म सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज 29 अगस्त को भारत में और दुनियाभर में स्ट्रीम की जाएगी। प्राइम वीडियो ने आज सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। सबा आज़ाद और सोनी राजदान स्टारर इस प्रोजेक्ट की कहानी बहुत ही दिल को छू लेने वाली है। यह पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित राज बेगम की ज़िंदगी के संगीत से सजे सफर से प्रेरित और उसपर आधारित है।

जाने माने फिल्ममेकर दानिश रेंजू ने फिल्म का निर्देशन और लेखन किया है, साथ ही इसे निरंजन इयंगर और सुनयाना कचरू ने लिखा है। कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म कश्मीर की अनमोल आवाज़ और पहली महिला प्लेबैक सिंगर को समर्पित है। राज बेगम ने इस तरह से घाटी से आने वाले संगीत कलाकारों के लिए राह बनाया। यह फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और एप्पल ट्री पिक्चर्स प्रोडक्शन और रेंजू फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस की गई है। सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज में मजबूत स्टार कास्ट है जिसमें सबा आज़ाद, सोनी रज़दान, ज़ैन ख़ान दुर्रानी, शीबा चड्डा, तारुक रैना, शिशिर शर्मा और लिलेट डबी का नाम शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें