Songs Of Paradise Trailer: प्राइम वीडियो ने ‘सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई हैं। इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया गया है। वहीं दानिश रेंजू ने निर्देशित किया है। जबकि शफत काजी व दानिश रेंजू मिकर इसे बनाया है। सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज में सबा आज़ाद, सोनी रज़दान, ज़ैन ख़ान दुर्रानी, शीबा चड्डा, तारुक रैना, शिशिर शर्मा और लिलेट डबी नजर आने वाले हैं।