Sahher Bambba: मिलिए आर्यन खान की पहली हीरोइन से, Bads of Bollywood में आने वाली हैं नजर

Sahher Bambba: आर्यन खान की वेब सीरीज काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। Bads of Bollywood फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है। इस सीरीज में लीड रोल में सहर बंबा नजर आने वाली हैं। चलिए जानते हैं कौन हैं सहर?

अपडेटेड Aug 17, 2025 पर 17:13
Story continues below Advertisement
आर्यन खान की वेब सीरीज Bads of Bollywood फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है। इस वीडियो में एक हसीना का हॉट लुक लोगों को काफी अटरेक्ट कर रहा है, जिनका नाम सहर बंबा।

आर्यन इस सीरीज से निर्देशक के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं। इस सीरीज में लक्ष्य के साथ सहर बंबा लीड रोल में दिखने वाली है। लेकिन ये सहर की डेब्यू सीरीज नहीं है।

साल 2019 में एक्ट्रेस ने फिल्म 'पल पल दिल के पास' में सनी देओल के बेटे करण देओल के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।

इसके बाद वह ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर "द एम्पायर" और "दिल बेकरार" शो में सपोर्टिंग रोल में दिखाई दी थीं।

वहीं सहर बांबा इमरान हाशमी के साथ बी प्राक के म्यूजिक वीडियो 'इश्क नहीं करते' में दिख चुकी हैं।

सहर और लक्ष्य के अलावा इस सीरीज में बॉबी देओल, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह, विजयंत कोहली और गौतमी कपूर लीड रोल में दिखने वाले हैं।

इस सीरीज को गौरी खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया, तो वहीं आर्यन खान, बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान ने मिलकर इसे लिखा है।

हिमाचल प्रदेश की सहर रियल लाइफ में भी काफी ग्लैमरस हैं। उनका सोशल मीडिया अकाउंट खूबसूरत फोटोज से भरा पड़ा है।