Get App

Saiyaara Review: अहान पांडे के दीवाने हुए लोग, इंटेंस लव, हार्टब्रेक और शानदार म्यूजिक का कॉकटेल लोगों को आ रहा पसंद

Saiyaara Review: सैयारा के साथ फिल्मी शुक्रवार की धमाकेदार शुरुआत हुई है। फिल्म में अहान पांडे-अनीत पड्डा का रोमांस और एक्शन लोगों को काफी पसंद आ रहा है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ने रिलीज होते ही दर्शकों के दिल और दिमाग में जगह बना ली है।

Manushri Bajpaiअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 9:31 AM
Saiyaara Review: अहान पांडे के दीवाने हुए लोग, इंटेंस लव, हार्टब्रेक और शानदार म्यूजिक का कॉकटेल लोगों को आ रहा पसंद

Saiyaara Review: मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' से अनन्या पांडे के कजिन ब्रदर अहान पांडे ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया है। उनके साथ अनीत पड्डा ने भी अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया है। य़े फिल्म 18 जुलाई यानी आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर लोग अपनी अपनी राय सामने रख रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि पहली बार इस जनरेशन के किसी स्टारकिड ने अपनी डेब्यू फिल्म से दिल जीता है। फिल्म को लेकर मार्केट में काफी बज बना हुआ है।

इंस्टाग्राम पर 'सैयारा' का रिव्यू सबसे पहले पलक मुच्छल ने श्यर किया। पलक ने लिखा, "मैंने कल रात 'सैयारा' देखी... और मैं अभी भी इसके इमोशंस के साथ जुड़ा हुआ महसूस कर रही हूं। बहुत समय बाद किसी फिल्म ने मुझे इतना गहराई से छुआ है। 'सैयारा' सिर्फ़ एक लव स्टोरी नहीं है, यह इमोशन,पेन, हीलिंग और टाइमलेस कनेक्शन का मजेदार सफर है। एक ऐसी कहानी जिसे सचमुच में लोगों तक पहुंचना चाहिए।

वहीं उन्होंने मोहित सूरी की भी जमकर तारीफ की है। पलक ने कहा कि मोहित सूरी पर मुझे गर्व है, उनके साथ काम करने के बाद, मैंने उनके जुनून को देखा है। लेकिन उन्होंने यहां जो क्रिएट किया है, वह जुनून से भी आगे की चीज है... ये प्योर मैजिकल है। कहानी, स्टोरी हर पल जिस तरह से सामने आता है, तारीफे काबिल है। वहीं फिल्म का म्यूजिक दिल को छू जाता है।

वहीं आम यूजर्स की बात करें तो लोग फर्स्ट शो देखने के बाद फिल्म को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि फिल्म बहुत शानदार है। दूसरे यूजर ने लिखा- फिल्म में अहान पांड बेहद शानदार लग रहे हैं। उन्हें देखकर नहीं कहा जा सकता है कि ये उनकी पहली फिल्म हैं। तो किसी को इस फिल्म को देखकर मोहित सूरी की आशिकी 2 की याद आ गई है। कुछ मिलाकर फिल्म लोगों का बेहद पसंद आ रही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें