बॉलीवुड में एक्टर्स की आसमान छूती फीस का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है। इस बार दिग्गज फिल्म मेकर राजीव राय की टिप्पणी इस मामले को हवा दे रही है। एक्टर्स की फीस के मसले पर एक इंटरव्यू में राजीव राय ने कहा कि इसके लिए प्रोड्यूसर्स को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि स्टार की ऊंची फीस के ट्रेंड को ये लोग हवा दे रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इस मामले में अहान पांडे को 100 करोड़ रुपये फीस पाने का हकदार होने की बात कही।
बता दें कि अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैय्यारा' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 21.5 करोड़ रुपये की कमाई की, फिर अगले दो दिनों में 26 करोड़ रुपये और 35.75 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह भारत में अपने शुरुआती वीकेंड में ये 83 करोड़ रुपये अपनी झोली में डाल चुकी है। इसने दुनिया भर में सिर्फ तीन दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया और घरेलू स्तर पर 10 दिनों में 250 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। बताया जाता है कि 40-50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले तीन दिन में अपनी प्रोडक्शन कॉस्ट वसूल कर ली।
इतना ही नहीं ये फिल्म आधिकारिक तौर पर भारत में 250 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। यही वजह है कि ये 2025 की सबसे बड़ी स्लीपर हिट फिल्मों में से एक बन गई है। अब ये दूसरे हफ्ते में घरेलू स्तर पर 275 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है। इस फिल्म में अहान पांडे की फीस पर भी चर्चा की जा रही है। बताया जा रहा है कि उन्हें इसके लिए 3-5 करोड़ रुपये बतौर फीस दिए गए हैं। ये बात इसलिए भी अहम है, क्योंकि फिल्म की फीमेल लीड अनीत को इसे कम फीस दी गई है।
फिल्म में काम करने के बदले में स्टार की फीस पर बवाल कोई नई बात नहीं है। हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में राय अपनी बात बिना लाग लपेट के कही। उन्होंने कहा, ‘मेरी नजर में इसके जिम्मदार प्रोड्यूसर हैं, जो ऊंची फीस देने को तैयार हैं। एक एक्टर 1000 करोड़ रुपये भी मांग सकता है। ये साधारण मांग और पूर्ति का रूल है। चूंकि बाजार में काफी पैसा है, इसलिए लोग काम के ऊपर ग्लैमर को तवज्जो दे रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि एक एक्टर की फीस को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता से जोड़ा जाना चाहिए। ‘मैं एक एक्टर की फीस इस तरह कैलकुलेट करता हूं। मैंने उन्होंने जो भी फीस दी है वो फिल्म थिएटर में लगने के पहले दिन पूरी वसूल हो जानी चाहिए। अगर मैं थोड़ा बनता हूं, तो मैं उन्हें तीन दिन दूंगा। अगर, मैंने किसी एक्टर को 100 करोड़ फीस दी, तो फिल्म रिलीज होने के तीन दिन के भीतर वो पैसा मुझे मिल जाना चाहिए। मेरे नजरिए से, तब वो इतनी फीस के हकदार हैं।’
उन्होंने कहानी कहने की कला के ऊपर स्टार पावर के ऊपर आश्रित होने की आलोचना की और कहा, प्रोड्यूसर ग्लैमर के साथ स्क्रिप्ट को अनदेखा करते हैं। उन्होंने कहा, ‘उन्हें लगता है कि किसी खास एक्टर के फिल्म में होने से ऑडियंस थिएटर में खिंची चली आएगी। मगर ग्लैमर अकेले काम नहीं कर सकता है। वो स्क्रिप्ट को करीब से एक नजर देखना भी नहीं चाहते हैं।’