ओटीटी लवर्स को फ्राइडे का बेसब्री से इंतजार रहता है। क्योंकि थिएटर्स की तरह ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी शुक्रवार को कई नई फिल्में और सीरीज को स्ट्रीम किया जाता है। तो चलिए बताते हैं कि कौन-कौन सी फिल्म और सीरीज रिलीज हो रही हैं।
बिंदिया के बाहुबली- बिंदिया के बाहुबली में सौरभ शुक्ला, रणवीर शौरी, शीबा चड्ढा, सीमा बिस्वास, सुशांत सिंह, साई ताम्हणकर, विनीत कुमार, तनिष्ठा चटर्जी, दिब्येंदु भट्टाचार्य और आकाश दहिया जैसे कई दमदार कलाकार दिखने वाले हैं। बिहार के काल्पनिक शहर बिंदिया पर बेस्ड ये दावन परिवार की कहानी दर्शाएगी।
सलाकार- सलाकार 8-एपिसोड की स्पाई थ्रिलर सीरीज है। यह 8 अगस्त, 2025 से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इसमें नवीन कस्तूरिया, मौनी रॉय अहम रोल में दिखने वाले हैं। यह सीरीज़ 1978 और 2025 के बीच की कहानी पर आधारित है।
अरबिया कदली- अरबिया कदली एक तेलुगु सर्वाइवल सीरीज़ है। इसकी कहानी आंध्र प्रदेश के एक गांव के मछुआरों के एक समूह के आस-पास बुनी गई है। सीरीज 8 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
ओहो एंथन बेबी- रुद्र, विष्णु विशाल और मिथिला पालकर स्टारर तमिल रोमांटिक ड्रामा ‘ओहो एंथन बेबी’ एक रियल लाइफ फिल्ममेकर की कहानी है।
मोथेवरी लव स्टोरी- तेलुगु सीरीज़ मोथेवरी लव स्टोरी तेलंगाना के दो युवाओं, पारशी और अनीता की कहानी बताती है, जो घर से भागने का फैसला करते हैं। यह सीरीज भी 8 अगस्त को स्ट्रीम होने वाली है।
प्रिटी थिंग- यह इरोटिक थ्रिलर सोफी (एलिसिया सिल्वरस्टोन) नाम की सक्सेसफुल एग्जीक्यूटिव की स्टोरी को बताती है। जिसे एक लड़के से प्यार हो जाता है। लेकिन जब सोफी इस रिलेशनशिप को खत्म करने की कोशिश करती है तो उसकी लाइफ में आ जाता है तूफान।
स्टोलन: हीस्ट ऑफ द सेंचुरी- यह एक डॉक्यूमेंट्री है, जो दर्शाएगी कि कैसे चोरों का एक समूह दुनिया का सबसे बड़ी हीरा चोरी करते हैं। इसे आप नेटफ्लिक्स पर 8 अगस्त से स्ट्रीम कर सकते हैं।