Shera Father Death: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता सुंदर सिंह जॉली अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका आज सुबह निधन हो गया। शेरा के पिता कैंसर से पीड़ित थे और उन्होंने 88 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार जोगेश्वरी पश्चिम स्थित ओशिवारा श्मशान घाट में किया जा रहा है।
शेरा ने पिता के निधन की खबर सोशल मीडिया के जरिए दी है। एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए उन्होंने पोस्ट में लिखा, "मेरे पिता श्री सुंदर सिंह जॉली आज परलोक सिधार गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा शाम 4 बजे मेरे निवास स्थान 1902, द पार्क लग्जरी रेजिडेंसेज, लोखंडवाला बैक रोड के पास, ओशिवारा, अंधेरी पश्चिम, मुंबई से निकाली जाएगी।
बता दें कि कुछ महीने पहले, शेरा ने अपने पिता का 88वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया था। शेरा पिता को ‘अपना हीरो’ कहते थे। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "मेरे ईश्वर, मेरे पिता, मेरी प्रेरणा, सबसे मजबूत इंसान को 88वें जन्मदिन की शुभकामनाएं! मुझमें जो भी ताकत है, वह आपसे ही आती है। हमेशा आपको बहुत करता रहूंगा पापा।
बता दें कि शेरा 1995 से बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के पर्सनल बॉडीगार्ड बने हुए हैं। वह एक्टर के सिक्योरिटी हेड के तौर पर काम कर रहे हैं। शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली हैं। वह टाइगर सिक्योरिटी नाम की एक सिक्योरिटी कंपनी भी चलाते हैं, जो सालों से कई मशहूर एक्टर्स को सिक्योरिटी प्रोवाइड करा रही हैं। वहीं शेरा 2017 में जस्टिन बीबर के मुंबई कॉन्सर्ट के दौरान उनके सिक्योरिटी इंचार्ज भी बने थे।
माना जा रहा है कि सुपरस्टार सलमान खान भी शेरा के पिता की अंतिम यात्रा में जुड़ सकते हैं। इसकी वजह ये है कि शेरा भाईजान के काफी करीब हैं। वह कई मौके पर इस बात को कह चुके हैं कि सलमान उन्हें अपने परिवार का खास सदस्य कहते हैं। इतना ही नहीं अरबाज खान और सोहेल खान भी इस दुख की घड़ी में शेरा को संभालते नजर आ सकते हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।