Salman Khan Security Breach: पुलिस ने पिछले दो दिन में मुंबई के बांद्रा इलाके में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के अपार्टमेंट में अवैध तरीके से घुसने के आरोप में एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने बांद्रा पश्चिम स्थित बॉलीवुड अभिनेता के गैलेक्सी अपार्टमेंट के फ्लैट का दरवाजा भी खटखटाया। बांद्रा थाने के अधिकारी ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को हुई घटनाओं के संबंध में दो FIR दर्ज की गई हैं। सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कई धमकियां मिल चुकी हैं। उन्हें मुंबई पुलिस ने 'Y-प्लस' कैटेगरी सुरक्षा मुहैया कराई है।