Get App

Salman Khan Security Breach: हाई सिक्योरिटी के बावजूद सलमान खान की सुरक्षा में कैसे लगी सेंध? दो दिन में 2 लोगों ने की घर में घुसने की कोशिश

Salman Khan Security Breach: सलमान खान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा को सख्त कर दिया गया है। अब वहां पहले से ज्यादा पुलिस और सुरक्षा गार्ड तैनात हैं। इसका कारण हाल ही में हुई एक घटना है, जिसमें एक 32 साल की ईशा छाबड़ा नाम की महिला सलमान के अपार्टमेंट के लिफ्ट एरिया तक पहुंच गई थी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 23, 2025 पर 3:17 PM
Salman Khan Security Breach: हाई सिक्योरिटी के बावजूद सलमान खान की सुरक्षा में कैसे लगी सेंध? दो दिन में 2 लोगों ने की घर में घुसने की कोशिश
Salman Khan Security Breach: सलमान खान को मुंबई पुलिस ने 'Y-प्लस' सुरक्षा मुहैया कराई है

Salman Khan Security Breach: पुलिस ने पिछले दो दिन में मुंबई के बांद्रा इलाके में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के अपार्टमेंट में अवैध तरीके से घुसने के आरोप में एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने बांद्रा पश्चिम स्थित बॉलीवुड अभिनेता के गैलेक्सी अपार्टमेंट के फ्लैट का दरवाजा भी खटखटाया। बांद्रा थाने के अधिकारी ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को हुई घटनाओं के संबंध में दो FIR दर्ज की गई हैं। सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कई धमकियां मिल चुकी हैं। उन्हें मुंबई पुलिस ने 'Y-प्लस' कैटेगरी सुरक्षा मुहैया कराई है।

एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि 23 वर्षीय जितेंद्र कुमार सिंह नामक एक व्यक्ति मंगलवार को कथित तौर पर बांद्रा (पश्चिम) स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुस गया। अधिकारी ने बताया कि सिंह को सुबह खान के घर के आसपास घूमते देखा गया था, जिसके बाद उनकी सुरक्षा के लिए वहां तैनात एक पुलिसकर्मी ने उसे वहां से जाने को कहा। अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रहने वाले सिंह ने गुस्से में आकर अपना मोबाइल फोन जमीन पर पटक दिया।

अधिकारी ने बताया, "उस शाम सिंह उसी इमारत में रहने वाले एक व्यक्ति की कार से गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसा। हालांकि, पुलिस ने उसे फिर से रोक लिया। इस बार उन्होंने उसे बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया।" पूछताछ के दौरान सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अभिनेता से मिलना चाहता था। अधिकारी ने बताया कि सिंह ने दावा किया कि पुलिस उसे इमारत में घुसने नहीं दे रही थी, इसलिए उसने चुपके से अंदर घुसने की कोशिश की।

महिला ने भी सलमान के घर में घुसने की कोशिश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें