Get App

Cabinet meet: कैबिनेट मीटिंग में शिपिंग के लिए बड़े एलान संभव, SCI, गार्डन रीच और मझगांव डॉक में जोरदार तेजी

Cabinet meet : इन स्कीमों के जरिए सरकार शिपिंग सेक्टर को कारोबारी सहायता देने, आधुनिक तकनीक को अपनाने और क्वालिटी स्टैंडर्ड को सुधारने पर फोकस करेगी। बड़े एलान की उम्मीद से शिपिंग शेयर तेजी से भागे हैं। SCI का शेयर करीब 3 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। साथ ही गार्डन रीच और मझगांव डॉक में भी अच्छी खरीदारी आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 1:05 PM
Cabinet meet: कैबिनेट मीटिंग में शिपिंग के लिए बड़े एलान संभव, SCI, गार्डन रीच और मझगांव डॉक में जोरदार तेजी
पहली स्कीम 25,000 करोड़ रुपए के मैरीटाइम डेवलपमेंट फंड बनाने से संबंधित है। इस फंड का लक्ष्य समुद्री विकास और सुरक्षा से जुड़े पहलुओं को मजबूत करना होगा

Shipping stocks : आज होने वाली कैबिनेट की अहम बैठक में शिपिंग सेक्टर को बड़ा बूस्ट मिल सकता है। सूत्रों के मुताबिक शिपिंग के लिए 70 हजार करोड़ के 3 स्कीमों का एलान हो सकता है। आज कैबिनेट में बड़े एलान की उम्मीद से शिपिंग शेयर तेजी से भागे हैं। SCI का शेयर करीब 3 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। साथ ही गार्डन रीच और मझगांव डॉक में भी अच्छी खरीदारी आई है।

70,000 करोड़ रुपए की 3 स्कीमों को मिल सकती है मंजूरी

पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने कहा कि शिपिंग सेक्टर को मेगा बूस्ट देने के लिए 3 स्कीमों का प्रस्ताव है। आज कैबिनेट की बैठक में इन पर फैसला संभव है। 70,000 करोड़ रुपए की 3 स्कीमों में पहली स्कीम 25,000 करोड़ रुपए के मैरीटाइम डेवलपमेंट फंड बनाने से संबंधित है। इस फंड का लक्ष्य समुद्री विकास और सुरक्षा से जुड़े पहलुओं को मजबूत करना होगा।

दूसरी स्कीम है 20,000 करोड़ की लागत से शुरू होने वाली शिपबिल्डिंग डेवलपमेंट स्कीम। इसके तहत ग्रीनफील्ड शिपबिल्डिंग मेगा क्लस्टर्स को सहायता प्रदान की जाएगी और बंदरगाहों और लैंड कनेक्टिविटी के विस्तार पर फोकस किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें