Shipping stocks : आज होने वाली कैबिनेट की अहम बैठक में शिपिंग सेक्टर को बड़ा बूस्ट मिल सकता है। सूत्रों के मुताबिक शिपिंग के लिए 70 हजार करोड़ के 3 स्कीमों का एलान हो सकता है। आज कैबिनेट में बड़े एलान की उम्मीद से शिपिंग शेयर तेजी से भागे हैं। SCI का शेयर करीब 3 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। साथ ही गार्डन रीच और मझगांव डॉक में भी अच्छी खरीदारी आई है।
