Get App

वोटर लिस्ट से नाम हटाने के लिए अब आधार लिंक्ड मोबाइल वेरिफिकेशन जरूरी, राहुल गांधी के सवालों के बाद ECI ने बदला नियम

Election Commission: चुनाव आयोग का यह कदम कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस आरोप के कुछ दिनों बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कर्नाटक के आलंद निर्वाचन क्षेत्र में करीब 6,000 वोट धोखाधड़ी से हटा दिए गए थे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 12:45 PM
वोटर लिस्ट से नाम हटाने के लिए अब आधार लिंक्ड मोबाइल वेरिफिकेशन जरूरी, राहुल गांधी के सवालों के बाद ECI ने बदला नियम
अब किसी भी मतदाता को रजिस्टर करने या वोटर लिस्ट से नाम हटाने या सुधार के लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर के जरिए अपनी पहचान वेरीफाई करनी होगी

ECI: चुनाव आयोग ने अब अपनी डिजिटल सेवाओं को और भी सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। आयोग ने अपने ECINet पोर्टल और एप्लिकेशन पर एक नया इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर फीचर शुरू किया है। इस नए नियम के तहत, अब किसी भी मतदाता को रजिस्टर करने या वोटर लिस्ट से नाम हटाने या सुधार के लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर के जरिए अपनी पहचान प्रमाणित करनी होगी। ECI ने यह कदम विपक्ष के नेता राहुल गांधी के वोटर लिस्ट में हेरफेर के आरोपों के बाद आया है।

राहुल गांधी के आरोप के बाद ECI का बड़ा कदम

चुनाव आयोग का यह कदम कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस आरोप के कुछ दिनों बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कर्नाटक के आलंद निर्वाचन क्षेत्र में करीब 6,000 वोट धोखाधड़ी से हटा दिए गए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि अज्ञात लोगों ने सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके और असली मतदाताओं का रूप धारण कर यह काम किया। हालांकि, चुनाव आयोग ने इस पर जवाब देते हुए कहा था कि 'किसी भी व्यक्ति को नोटिस दिए बिना और उसे सुनवाई का अवसर दिए बिना उसका नाम मतदाता सूची से नहीं हटाया जाता है।'

'ई-साइन' फीचर कैसे करेगा काम?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें