Credit Cards

Bigg Boss 19 Premiere: सलमान खान के रियलिटी शो का कुछ ही घंटों में होने वाला है आगाज, जानें कब और कहां OTT और टीवी पर देख पाएंगे लाइव शो

Bigg Boss 19 Premiere: सलमान खान का कॉन्ट्रोवरर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 आज से दस्तक देने वाला है। छोटे पर्दे की ऑडियंस इसके लिए काफी एक्साइटेड है। आइए जानते हैं कि आप बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर ओटीटी और टीवी पर कब देखते हैं।

अपडेटेड Aug 24, 2025 पर 10:41 AM
Story continues below Advertisement
सलमान खान के रियलिटी शो का कुछ ही घंटों में होने वाला है आगाज

Bigg Boss 19 Premiere: छोटे पर्दे का कंट्रोवर्सी शो बिग बॉस का सीजन 19 धामाकेदार प्रीमियर के लिए पूरी तरह से तैयार है। सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के इस शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट हमेशा की तरह इस बार भी सातवें आसमान पर है। 24 अगस्त रात 9 बजे से बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर होगा। ऐसे में आपको बताते हैं कि इस बिग बॉस 19 के प्रीमियर (BB Show) को आप ओटीटी से लेकर टीवी तक लाइव कब और कहां देख पाएंगे।

बिग बॉस 19 के प्रीमियर डेट का एलान मेकर्स की तरफ से काफी पहले किया जा चुका है। रविवार 24 अगस्त यानी आज से इस शो की शुरुआत होने वाली है। हमेशा की तरह इस बार भी सलमान खान के रियलिटी शो का मजा ऑडियंस टीवी चैनल कलर्स (Colors TV) ले सकती है। यह हर रात 10:30 बजे ये शो कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होने वाला है।

वहीं बात इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की करें तो यह मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर भी लाइव होगा। इस बार बिग बॉस सीजन 19 को ओटीटी पर भी देख सकते हैं। लेकिन खास बात ये है कि ओटीटी (Bigg Boss 19 On OTT) पर बिग बॉस 19 टीवी से करीब डेढ़ घंटे पहले ही स्ट्रीम कर दिया जाएगा। इसकी टाइमिंग रात 9 बजे की है।

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में एंट्री करने वाले ये 4 नाम हुए फाइनल, मेकर्स ने दी फैंस को हिंट

मेकर्स ने टीवी से पहले इस बार ओटीटी पर इसे प्रसारित करने का प्लान का यूनिक प्लान किया है। अब ये शो को सफल बनाने के लिए कारगर साबित होता है, देकने वाली बात होगी। हालांकि, इसमें कोई दोहराए नहीं हैं कि फैंस में बिग बॉस 19 को लेकर भारी पागलपन है। वह शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


बिग बॉस 19 में नजर आने वाले आवेज दरबार, नगमा, गौरव खन्ना, अमाल मलिक इन 4 नामों पर मुहर लग चुकी है। जीयो हॉटस्टार के पेज पर 4 वीडियो को अलग-अलग शेयर किया गया है। चारों में कंटेंस्टेंट दमाकेदार एंट्री करते दिक रहे हैं। हालांकि उनका फेस रिवील नहीं किया गया है। लेकिन फैंस ने अपने चहते स्टार्स को पहचान लिया है।

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में एंट्री करते दिखेंगे ये सितारे! पूरी लिस्ट आई सामने, आपका फेवरिट कौन?

बिग बॉस के इतिहास का ये सबसे लंबा सीजन होने वाला है। पहले सलमान खान का ये रियलिटी शो अक्टूबर के महीने में शुरू और जनवरी में एंड हो जाता था। लेकिन इस बार ये अगस्त में शुरू हो रहा है, जो अगले 5 महीने यानी जनवरी तक दर्शकों को एंटरटेन करता दिखेगा। इतना ही नहीं मेकर्स ने इस बार सलमान खान के साथ-साथ दो और होस्ट को मंच पर लाने का प्लान बनाया है। बताया जा रहा है कि भाईजान के अलावा करण जौहर और फराह खान भी बिग बॉस 19 को होस्ट करते दिखने वाले हैं।

Bigg Boss 19 House Tour: जरा हटके है इस बार 'बिग बॉस 19' के घर की थीम, इंटीरियर देख उड़ जाएंगे आपके होश

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।