Get App

Salman Khan Post: सलमान खान ने शेयर की खास फोटो, बैकग्राउंड में दिखा नई फिल्म का लुक

Salman Khan Post: सलमान खान सोशल मीडिया पर आजकल काफी काफी एक्टिव रह रहे हैं। एक्टर आए दिन कुछ न कुछ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इस बार उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की साथ ही अपनी आने वाली फिल्म की झलक भी फैंस को दिखाई है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 04, 2025 पर 11:59 AM
Salman Khan Post: सलमान खान ने शेयर की खास फोटो, बैकग्राउंड में दिखा नई फिल्म का लुक

Salman Khan Post: सलमान खान बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार अपनी तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने अपने वर्कआउट सेशन की फोटोज शेयर की थीं। इसके बाद अब एक नई फोटो को शेयर किया है। इस क्रिप्टिक पोस्ट के साथ सलमान ने फैंस को एक खुशखबरी भी दी। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म की झलक फैंस को दिखा दी है। फैंस उनके पोस्ट पर कमेंट जमकर कमेंट कर रहे हैं।

सलमान खान फोटो में एक दम फिट नजर आ रहे हैं। फोटो से ज्यादा उनके कैप्शन और पीछे रखे पोस्टर पर लोगों की नजर जा रही है। सलमान ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-'मेहनत सही दिशा में करो। उन्हीं पर वो मेहरबान... बनाएंगे उन्हें उनके हुनर ​​का पहलवान...इंग्लिश में ट्रांसलेट आप लोग कर लें।'

वहीं फोटो में सलमान खान के पीछे एक टेबिल रखी है। टेबल पर एक पोस्टर रखा हुआ है. पोस्टर को लोग उनकी आने वाली फिल्म का समझकर खूब कमेंट कर रहे हैं। वो इन दिनों गलवान घाटी पर बनने वाली फिल्म में बिजी हैं। एक फैन ने लिखा- भाई की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर पीछे देखो । दूसरे ने लिखा- लगता है कुछ नया और धमाकेदार आने वाला है। भाई अपडेट दे दीजिए। एक ने लिखा- आप भी अब सही दिशा में मेहनत करें, बेरोजगार लोगों को रोजगार किसी और पेड़ से दे ना की फिल्में लगाकर। वहीं एक ने लिखा- पीछे देखो टेबिल पर क्या है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें