पिछले कुछ समय से पुरानी फिल्मों को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज करने का चलन फिर से देखने को मिल रहा है। कई पुरानी फिल्मों के दोबारा रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की है। इसी कड़ी में अब 2010 में आई एक सुपरहिट तेलुगु फिल्म को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। ये सामंथा रूथ प्रभु की डेब्यू फिल्म थी और इस फिल्म में सामंथा पहली बार वो नागा चैतन्य के साथ नजर आई थीं। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री इतनी पसंद की गई कि वो असल जिंदगी में भी एक-दूजे के हो गए थे, हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए।