Get App

तलाक के 4 साल बाद रोमांस करते दिखेंगे नागा चैतन्य-सामंथा? री-रिलीज हो रही Ex-कपल की ये फिल्म

सामंथा और चैतन्य की फिल्म 'ये माया चेसावे' अब 15 साल बाद फिर से बड़े पर्दे री-रिलीज किया जा रहा है। फिल्म की री-रिलीज की खबर सुनकर फैंस के बीच यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि क्या सामंथा और चैतन्य फिल्म के प्रमोशन के लिए एक साथ नजर आएंगे? हालांकि अभी किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं आई है

Ankita Pandeyअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 4:11 PM
तलाक के 4 साल बाद रोमांस करते दिखेंगे नागा चैतन्य-सामंथा? री-रिलीज हो रही Ex-कपल की ये फिल्म
फिल्म 'ये माया चेसावे' की शूटिंग के दौरान ही सामंथा और नागा चैतन्य की पहली मुलाकात हुई थी

पिछले कुछ समय से पुरानी फिल्मों को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज करने का चलन फिर से देखने को मिल रहा है। कई पुरानी फिल्मों के दोबारा रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की है। इसी कड़ी में अब 2010 में आई एक सुपरहिट तेलुगु फिल्म को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। ये सामंथा रूथ प्रभु की डेब्यू फिल्म थी और इस फिल्म में सामंथा पहली बार वो नागा चैतन्य के साथ नजर आई थीं। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री इतनी पसंद की गई कि वो असल जिंदगी में भी एक-दूजे के हो गए थे, हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए।

इस फिल्म का नाम 'ये माया चेसावे' है । अब 15 साल बाद ये फिल्म 18 जुलाई 2025 को फिर से बड़े पर्दे री-रिलीज किया जा रहा है। फिल्म की री-रिलीज की खबर सुनकर फैंस के बीच यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि क्या सामंथा और चैतन्य फिल्म के प्रमोशन के लिए एक साथ नजर आएंगे? हालांकि अभी किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

कब हुई थी दोनों की शादी

फिल्म 'ये माया चेसावे' की शूटिंग के दौरान ही सामंथा और नागा चैतन्य की पहली मुलाकात हुई थी। फिल्म में दोनों की जोड़ी को ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म से दोनों की नजदीकियां असल जिंदगी में भी प्यार में बदल गईं। कुछ समय तक डेट करने के बाद दोनों ने साल 2017 में शादी कर ली। उस वक्त इन्हें साउथ इंडस्ट्री का सबसे प्यारा जोड़ा माना जाता था और फैंस ने भी इस रिश्ते को दिल से अपनाया। हालांकि साल 2021 में सामंथा और नागा चैतन्य ने अलग होने का फैसला किया। कपल के तलाक की खबर को सुनकर हर कोई हैरान हो गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें