Sanjay Dutt: देश में इस समय कुदरत का कहर हर तरफ देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड, हिमाचल से लेकर पंजाब के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, तो कहीं बादल फटे हैं। कुदरती परेशानियों के चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो चुका है। पंजाब के मौजूदा हालातों को देखते हुए बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने सोशल मीडिया पर मदद करने का बड़ा ऐलान किया है। वहीं उन्होंने पीड़ितों के साथ खड़े होने की बात कही है। आइए जानते हैं कि बागी 4 स्टार्स ने क्या-क्या कहा है।