इंस्ट्राग्राम पर शेयर की गई फोटो में एक्ट्रेस का पूरा परिवार एक साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। (Photo:Sara Instagram)
इस खास मौके पर सोहा की बेटी इनाया ने सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान को राखी बांधी। वहीं सारा अली खान ने भी रक्षाबंधन की तस्वीरें शेयर की है। (Photo:Soha Instagram)
सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर रक्षाबंधन की कई तस्वीरें शेयर कीं। शेयर की गई पहली फोटो में वह भाई सैफ अली खान को राखी बांधती नजर आ रही है। (Photo:Soha Instagram)
इस दौरान सोहा ने रेड कलर की कुर्ती पहनी थीं, जबकि सैफ सफेद कुर्ता-पायजामा में नजर आए। तस्वीरें शेयर करते हुए सोहा ने लिखा, "प्यार और सुरक्षा के लिए 'हैप्पी रक्षाबंधन'।” (Photo:Soha Instagram)
वहीं दूसरी तस्वीर में सोहा और कुणाल की बेटी इनाया अपने चचेरे भाई इब्राहिम के माथे पर तिलक लगाती और फिर उन्हें राखी बांधती नजर आईं। (Photo:Soha Instagram)
एक्टर इब्राहिम अली खान ने अपनी बहन सारा अली खान के साथ रक्षाबंधन की प्यारी तस्वीरें शेयर कीं। इस मौके पर एक्ट्रेस ने एक प्यारा सा पोस्ट भी लिखा।(Photo: Sara Instagram)
इस मौके पर उन्होंने सारा के लिए एक भावुक मैसेज लिखा – “प्यारी बहन, मैं वादा करता हूं कि जिंदगीभर तुम्हारा ख्याल रखूंगा, हमेशा तुम्हारे साथ खड़ा रहूंगा और तुम्हारा साथ दूंगा। (Photo: Sara Instagram)
एक्टर ने आगे लिखा, "तुम्हें प्यार, ताकत और जितना हो सके उतना देने की कोशिश करूंगा, भले ही सब न दे पाऊं। हमेशा तुम्हारा छोटा भाई रहूंगा। तुमसे बहुत प्यार करता हूं। राखी की शुभकामनाएं।"(Photo: Sara Instagram)
सारा अली खान ने इब्राहिम के इस प्यारे पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, "दुनिया के सबसे अच्छे भाई के लिए – तुम मेरी सबसे बड़ी ताकत हो, जितना तुम सोचते हो उससे भी ज्यादा।"(Photo: Sara Instagram)