Shah Rukh Khan Birthday Special: आलीशान बंगला मन्नत के अलावा इन लग्जरी चीजों के भी मालिक हैं शाहरुख खान, नेटवर्थ उड़ा देगी होश

Shah Rukh Khan Birthday Special: शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर हैं। एक्टर 12,490 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास मन्नत के साथ ही कई और महंगी चीजें हैं....

अपडेटेड Nov 01, 2025 पर 22:00
Story continues below Advertisement
शाहरुख खान इस अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर का बर्थडे काफी खास है। वहीं ये साल भी उनके लिए कई मायनों में स्पेशल रहा हैं।

इस साल एक्टर ने नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया। वहीं वह ऑफिशियली सबसे अमीर एक्टर घोषित किए गए।

12,490 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ, बॉलीवुड सितारों की M3M हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में शीर्ष पर हैं।

खान की संपत्ति में सबसे बड़ा योगदान 2002 में स्थापित उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट का है।

पिछले दो दशकों में, रेड चिलीज़ ने कई हिट फ़िल्में बनाई हैं और साथ ही वीएफएक्स और डिजिटल उपक्रमों में भारी निवेश भी किया है।

मुंबई के बांद्रा स्थित उनके प्रतिष्ठित घर, मन्नत की अनुमानित कीमत 200 करोड़ रुपये से ज़्यादा है और इसे एक सांस्कृतिक धरोहर माना जाता है।

इसके अलावा, उनके पास लंदन के पार्क लेन स्थित एक अपार्टमेंट, बेवर्ली हिल्स में एक विला, अलीबाग में एक फार्महाउस, दिल्ली और दुबई में आवास और इंग्लैंड में एक वेकेशन रिट्रीट सहित कई लग्ज़री संपत्तियां हैं।

उनकी लग्जरी लाइफ में लग्ज़री कारों का एक ज़बरदस्त कलेक्शन भी शामिल है। बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज़ से लेकर रोल्स-रॉयस और ऑडी तक, उनका गैराज शानदार कार से भऱा है। उनकी सबसे महंगी गाड़ी है बुगाटी वेरॉन है, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये है। अन्य प्रमुख आकर्षणों में 9.5 करोड़ रुपये की रोल्स-रॉयस फैंटम और 3.29 करोड़ रुपये की बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी शामिल हैं।