Get App

King Movie Title Reveal: शाहरुख खान ने किया ‘किंग’ का धमाकेदार फर्स्ट लुक रिलीज, बर्थडे पर फैंस को दिया खास तोहफ़ा

King Movie Title Reveal: शाहरुख खान ने फैंस के लिए अपनी जन्मदिन खास बना दिया है। बादशाह कि फिल्म किंग का टाइटल पोस्टर भी रिवील कर दिया गया है। फिल्म किंग खान धमाकेदार एक्शन करते दिखने वाले हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 02, 2025 पर 4:15 PM
King Movie Title Reveal: शाहरुख खान ने किया ‘किंग’ का धमाकेदार फर्स्ट लुक रिलीज, बर्थडे पर फैंस को दिया खास तोहफ़ा
शाहरुख खान ने किया ‘किंग’ का धमाकेदार फर्स्ट लुक रिलीज

King Movie Title Reveal: 2 नवंबर, जिसे दुनिया भर में SRK डे कहा जाता है, इस साल और भी खास बन गया। दरअसल शाहरुख खान ने अपनी आने वाली एक्शन फिल्म ‘किंग’ से अपना शानदार लुक से पर्दा उठाया। बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं, और ये पठान के बाद दोनों की दूसरी फिल्म है। ऐसे में, फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है।

रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘किंग’ साल 2026 में रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख खान एक दमदार, खतरनाक और बेहद स्टाइलिश नए अंदाज़ में नजर आएंगे, जैसा उनके फैंस ने पहले कभी नहीं देखा होगा। अनाउंसमेंट वीडियो में शाहरुख खान सिल्वर बालों, स्टाइलिश इयर कफ्स, और एक दमदार ठंडे तेवर वाली पर्सनैलिटी में नजर आते हैं, जो उनके इस नए, डार्क और इंटेंस लुक को दिखाता है। इसके साथ ही वीडियो में उनका थीम सॉन्ग “दे कॉल हिम किंग” भी शेयर किया गया है, एक ऐसा एंथम जो उनके टाइटल के पूरी तरह लायक है।

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

इस झलक में शाहरुख खान की एक लाइन ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है- “डर नहीं, दहशत हूं KING।”धमाकेदार एक्शन, बेहतरीन स्टाइल और सिद्धार्थ आनंद के सिग्नेचर ग्रैंड स्केल के साथ, ‘किंग’ शाहरुख खान की लीजेंडरी विरासत का जश्न बनने जा रही है और साथ ही उसका एक नया रूप भी पेश कर रही है। लॉन्च के कुछ ही मिनटों में फिल्म ने फैंस के बीच जबरदस्त दीवानगी पैदा कर दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें