Credit Cards

Sharvari Wagh: यशराज की अगली फिल्म में धमाल मचाती दिखेंगी शरवरी बाघ, इस नए नवेले एक्टर से फरमाएंगी इश्क

Sharvari Wagh: बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ एक फिर से यशराज की फिल्म में धूम मचाती दिखने वाली हैं। ये एक एक्शन रोमांटिक फिल्म होने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर करने वाले हैं।

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 5:20 PM
Story continues below Advertisement
यशराज की अगली फिल्म में धमाल मचाती दिखेंगी शरवरी बाघ

Sharvari Wagh: शारवरी वाघ और अहान पांडे ने निर्देशक अली अब्बास जफर की नई एक्शन-रोमांस फिल्म के लिए हरी झंड़ी दिखा दी है। फिल्ममेकर अली अब्बास जफर की आने वाली इस अनाम एक्शन-रोमांस फिल्म में अहान पांडे और शरवरी वाघ की जोड़ी रोमांस और एक्शन करती दिखेगी।

अहान पांडे ने अपनी फिल्म 'सैय्यारा' से बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाए हैं। वहीं शरवरी भी 100 करोड़ की हिट फिल्म 'मुंजा' में लीड रोल में दिखी थीं। दोनों ने साबित किया है कि अच्छा अभिनय ही लोगों को थिएटर तक ला सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'सैयारा' एक्टर अहान पांडे और 'मुंजा' एक्ट्रेस शरवरी वाघ अब यशराज फिल्म्स की फिल्म में लीड रोल में दिखने वाले हैं। इस मूवी का डायरेक्शन अली अब्बास जफर के हाथ होगा। इस फिल्म के जरिए जफर टाइगर जिंदा है के 9 साल बाद YRF बैनर के साथ कमबैक करेंगे।

फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। सैयारा में अहान पांडे की एक्टिंग को ना केवल दर्शकों ने पसंद किया बल्कि उनपर अब कई डायरेक्टर्स की नजरें बनी हुई हैं। अब जो जानकारी आई है उसके मुताबिक 'सैयारा' की शानदार सफलता के बाद अब अहान पांडे को इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर अली अब्बास जफर की अगली एक्शन-रोमांस में देखा जाएगा।

View this post on Instagram

A post shared by Filmfare (@filmfare)


पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अली अब्बास जफर ने अब आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर एक एक्शन-रोमांस बेस्ड मूवी करने का निर्णय लिया है। अली अब्बास जफर 'टाइगर जिंदा है' और 'सुल्तान' जैसी फिल्मों से पहले ही ऑडियंस का दिल जीत चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य चोपड़ा ने अली अब्बास जफर को यह मूवी अहान पांडे के साथ बनाने का आइडिया दिया है। ऐसा इसलिए भी है कि अहान पांडे पहले ही फिल्म 'सैयारा' से ऑडियंस के करीब आ गए हैं। यही वजह है कि अहान पांडे को इस मूवी में कास्ट कर लिया गया है।

अली अब्बास जफर ने अभी तक इस मूवी का टाइटल तय नहीं किया है। इस मूवी की स्क्रिप्ट को पहले ही तैयार किया जा चुका है। फिल्म के म्यूजिक पर काम चल रहा है। अली अब्बास जफर और आदित्य चोपड़ा ने प्लानिंग कर रहे हैं कि अगले साल यानी 2026 के फर्स्ट क्वार्टर में इस एक्शन-रोमांस मूवी की शूटिंग शुरू कर दी जाए।

अगर सब कुछ सही रहता है तो अली अब्बास जफर और आदित्य चोपड़ा की यह साथ में 5वीं फिल्म हो जाएगी। इससे पहले दोनों 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'गुंडे', 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं। अब यह देखना होगा कि अली अब्बास जफर और आदित्य चोपड़ा की यह जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर क्या नया कमाल दिखा पाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।