Get App

Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी को है शमिता शेट्टी के लिए दूल्हे की तलाश, राह चलते पूछती रहती हैं लड़कों से ये सवाल

Shilpa Shetty: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 3 में रक्षा बंधन स्पेशल एपिसोड जल्द टेलीकास्ट होने वाला है। शो में शिल्पा शेट्टी, शमिता शेट्टी, हुमा कुरैशी और साकिब सलीम खास मेहमान होंगे। शिल्पा ने खुलासा किया कि वह किसी से भी उनके सिंगल होने या शादी के बारे में चलते फिरते पूछती रहती हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 09, 2025 पर 2:30 PM
Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी को है शमिता शेट्टी के लिए दूल्हे की तलाश, राह चलते पूछती रहती हैं लड़कों से ये सवाल

Shilpa Shetty: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन 3 का में रक्षा बंधन मनाते हुए कपिल अपने मेहमानों के साथ नजर आएंगे। इस मौके पर शो में खास मेहमान के रूप में भाई-बहन की जोड़ियां आएंगी। इस एपिसोड में शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी, और हुमा कुरैशी और साकिब सलीम दिखने वाले हैं। यह एपिसोड हंसी-मजाक, पारिवारिक किस्सों से भरपूर होगा। शो के नए प्रोमो में शिल्पा शेट्टी अपनी छोटी बहन शमिता के लिए दूल्हा ढूंढने की जिम्मेदारी लेने वाली हैं।

एक सवाल के दौरान एक्ट्रेस शिल्पा मजाक में कहती हैं, “मैं तो अब बेशर्म भी बन गई हूं, मैं तो किसी से भी पूछ लेती हूं, ‘तुम्हारी शादी हो गई है?” शिल्पा की बात सुनकर दर्शकों को खूब हंसी आती है। वह आगे कहती हैं, “वो (लड़का) सोचता होगा कि “तुम्हारी तो शादी हो चुकी है, अब मुझसे ये सवाल क्यों कर रही हो?” फिर मैं बताती हूं, “नहीं नहीं, ये सवाल मेरे लिए नहीं है, मेरी छोटी बहन के लिए है!” एक्ट्रेस ने कहा कि मैं तो बहुत जल्दी किसी से इम्प्रेस हो जाती हूं, इसलिए ऐसा कर देती हूं।

कपिल मस्ती मजाक में हुमा से उनके डेटिंग ऐप वाले कोलैबरेशन पर सवाल करते है और हंसते हुए शमिता को भी उसे आजमाने को कहते हैं। लेकिन एपिसोड का असली मजा तब आता है, जब एक फैन प्राची ने स्टेज पर आकर साकिब सलीम को शायरी के साथ प्रपोज किया।

प्राची ने जब जिक्र किया कि उनका भी एक छोटा भाई भी है, तो शिल्पा तुरंत एक्टिव हो गईं। उन्होंने तुरंत पूछा, “वह कितने साल का है?” यह सुनकर साकिब ने हंसे और कहा, “ये रक्षा बंधन स्पेशल था या मैट्रिमोनी स्पेशल?” जिससे दर्शक भी खूब जोर-जोर से हंसने लगते हैं।

प्रोमो के शुरुआत में शिल्पा ने कपिल के वजन कम होने पर उनकी टांग खींती। कपिल भी तुरंत जवाब देते हुए कहते हैं, “शायद उन्होंने ये टिप्स शिल्पा से लिए थे। वहीं मजाक में कहा कि उनकी उम्र हर साल कम हो रही है। कपिल ने जब पूछा कि क्या शमिता अपनी हर बात शिल्पा से शेयर करती हैं, तो शिल्पा ने चटपटे अंदाज में कहा कि शमिता सिर्फ अपने बॉयफ्रेंड को लेकर कुछ नहीं बतातीं। बता दें कि यह मजेदार एपिसोड 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें