Shubman Gill Relationship: भारत के स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी चर्चा में रहते हैं। आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे गिल का नाम, सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जुड़ चुका है। हालांकि, गिल ने इन अफवाहों पर सफाई दी और खुलासा किया कि वह पिछले तीन साल से सिंगल हैं। इससे पहले इन रिश्तों को लेकर कई तरह की खबरें और अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब गिल ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया है।