Credit Cards

Swetha Menon: बी ग्रेड अश्लील फिल्में करना श्वेता मेनन को पड़ा भारी, एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Swetha Menon: मलयालम इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता मेनन हाल ही में कानूनी विवादों में घिर गई हैं। एक्ट्रेस पर फिल्मों और एड के जरिए अश्लीलता फैलाने और न्यूडिटी को बढ़ावा देने का आरोप लगा है।

अपडेटेड Aug 07, 2025 पर 4:32 PM
Story continues below Advertisement
अश्लील फिल्में करना श्वेता मेनन को पड़ा भारी

Swetha Menon: शाह रुख खान से लेकर सलमान खान और अजय देवगन, आमिर खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ श्वेता मेनन बड़े पर्दे पर नजर आ चुकी हैं। 51 वर्षीय अभिनेत्री श्वेता मेनन हाल में ही विवादों से घिरती दिखाई दी हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री के खिलाफ हाल ही में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

श्वेता मेनन पर अश्लीलता फैलाने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। कोच्चि में एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस ने आर्थिक फायदे के लिए अश्लील फिल्मों और एड में काम करने को लेकर हाल में ही एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। उनके खिलाफ किसने ये शिकायत दर्ज करवाई है, चलिए आपको बताते हैं।

मलयालम न्यूज वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार श्वेता मेनन के खिलाफ ये शिकायत मार्टिन मेनाचेरी नामक युवक ने दर्द करवाई है, जो सामाजिक कार्य करता हैं। उसकी शिकायत के बाद एर्नाकुलम सीजेएम अदालत ने वहां की स्थानीय पुलिस को एक्ट्रेस के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दे दिए हैं।

Prevention of Obscenity Act और IT Act के तहत 'बंधन' फेम अभिनेत्री पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की दर्ज FIR दर्ज में खास तौर पर श्वेता की फिल्में थिनिरवेदम , पलेरी माणिक्यम: ओरु पथिरकोलापथकथिंते कथा और कालीमन्नू में उनके रोल को लेकर शिकायत की गई है। वहीं उन पर एक कंडोम एड में काम करने का भी आरोप लगा है।

मलयालम और कई साउथ फिल्में करने वालीं श्वेता मेनन बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं। हिंदी फिल्मों में उन्होंने साल 1997 में कदम रखा था। फिल्म 'पृथ्वी' से उन्होंने डेब्यू किया था, जिसमें शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी जैसे सितारे दिए थे। इसके अलावा वह सलमान खान की बंधन, करिश्मा और गोविंदा की फिल्म 'शिकारी', शाह रुख खान की फिल्म 'अशोका' और मिथुन की फिल्म खतरों के खिलाड़ी में भी काम कर चुकी हैं।


एक्ट्रेस ने साल 2002 में हां मैंने भी प्यार किया है, वध, अनर्थ, अब के बरस, अनोखा बंधन, धुंध, प्राण जाए पर शान न जाए, मकबूल, कहां हो तुम मार्किट, हंगामा और रन जैसी फिल्मों में भी कई अहम रोल किए हैं। हालांकि, श्वेता को नेम और फेम आमिर खान और अजय देवगन की फिल्म 'इश्क' के गाने 'हमको तुमसे प्यार है' से मिला।

R Madhavan: आर माधवन ने खोला बड़ा राज, बोले क्यों नहीं करते बालों में कलर?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।