Get App

Param Sundari OTT Release: सिद्धार्थ-जाह्नवी की ‘परम सुंदरी’ अब इस OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे बिल्कुल मुफ्त, जानें कब और कहां देखें?

Param Sundari OTT Release: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की ‘परम सुंदरी’ एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी है जिसमें दिल्ली के युवक परम और केरल की लड़की सुंदरी की कहानी दिखाई गई है । अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म अब 24 अक्टूबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर मुफ्त देखी जा सकेगी ।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 4:01 PM
Param Sundari OTT Release: सिद्धार्थ-जाह्नवी की ‘परम सुंदरी’ अब इस OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे बिल्कुल मुफ्त, जानें कब और कहां देखें?

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘परम सुंदरी’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है। अगस्त में थिएट्रिकल रिलीज के बाद अब यह फिल्म फैंस के लिए फ्री में उपलब्ध होगी। जिन लोगों ने इसे थिएटर या रेंट पर नहीं देखा था, वे अब बिना किसी शुल्क के इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

24 अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर मुफ्त

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘परम सुंदरी’ 24 अक्टूबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर फ्री स्ट्रीम के लिए उपलब्ध होगी । पहले इसे 10 अक्टूबर को रेंट (TVOD) पर रिलीज किया गया था, लेकिन अब सब्सक्रिप्शन यूजर्स इसे बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के देख पाएंगे। फिल्म के निर्माता Maddock Films और निर्देशक तुषार जलोटा ने इसे ‘रोमांस, कल्चर और म्यूजिक का परफेक्ट मिक्स’ बताया था।

दो राज्यों की लव स्टोरी

‘परम सुंदरी’ की कहानी एक उत्तर भारत के युवक परम सचदेव (सिद्धार्थ मल्होत्रा) और केरल की लड़की सुंदरी दमोधरन पिल्लई (जाह्नवी कपूर) के बीच की है। कहानी इस बात पर आधारित है कि कैसे दो अलग-अलग संस्कृतियों वाले लोग प्यार में पड़ते हैं और रिश्तों की जटिलताओं को समझते हैं । फिल्म में ह्यूमर, परिवारिक ड्रामा और संगीत का शानदार संगम दिखाया गया है जो इसे एक फील-गुड फिल्म बनाता है ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें