सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस इन दिनों काफी एक्टिव हैं। आए दिन अपने नए-नए अवतार फैंस को दिखाती रहती हैं।
हाल में ही उन्होंने दिल्ली प्रमोशन की कुछ फोटोज को शेयर किया है। फोटोज में उनके एथनिक से लेकर वेस्टर्न लुक्स तक नजर आ रहे हैं।
हर एक स्टाइल में जाह्नवी कपूर बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
बता दें कि प्रमोशन के दौरान दोनों ने दिल्ली में सबसे पहले गुरुद्वारे में अरदास की और फिर दिल्ली की सैर भी की।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने फिल्म ‘परम सुंदरी’ की रिलीज से पहले बंगला साहिब पहुंचे थे।
बंगला साहिब में अरदास के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने दिल्ली के फेमस छोले-भूटरे का टेस्ट भी लिया।
इसके बाद ये ऑनस्क्रीन जोड़ी इंडिया गेट पहुंची थी। बता दें कि परम सुंदरी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।