Smriti Irani first look: एकता कपूर का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी ती गिनती टीवी के क्लासिक शोज में की जाती है। इस शो में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय ने लीड रोल कर दर्शकों का दिल जीता था। अब इस शो का दूसरा सीजन जल्द ही फैंस को देखने को मिलने वाला है। शो की शूटिंग शुरू हो गई है। दूसरे सीजन में भी स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय की जोड़ी देखने को मिलेगा। शो में स्मृति तुलसी के किरदार से भी सबका दिल जीतने के लिए तैयार हैं।
