Get App

Soha Ali Khan:'शख्स ने जब सोहा अली के साथ की बहुत गंदी हरकत', इटली में हुआ थी एक्ट्रेस के साथ अनहोनी

Soha Ali Khan: सोहा अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके साथ इटली में दिल दहला देने वाली घटना हुई थी। सोहा ने कहा कि दिन में एक शख्स ने उन्हें कैसे परेशान किया था।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 12:08 PM
Soha Ali Khan:'शख्स ने जब सोहा अली के साथ की बहुत गंदी हरकत', इटली में हुआ थी एक्ट्रेस के साथ अनहोनी
'शख्स ने जब सोहा अली के साथ की बहुत गंदी हरकत'

Soha Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा कर हर किसी क हैरान कर दिया है। उन्होंने बताया कि विदेश में उनके साथ एक भयानक हादसा हुआ था। एक्ट्रेस ने कहा कि एक शख्स दिन दहाड़े पब्लिक प्लेस पर उन्हें अपना प्राइवेट पार्ट दिखा रहा था। वह समझती हैं कि उन्हें कितने विशेषाधिकार मिले हैं, लेकिन लोकल ट्रांसपोर्ट से ट्रैवल करने वाले आम लोगों को हर दिन ऐसी गंदी हरकतों का सामना करना पड़ता है।

दरअसल हॉटरफ्लाई के साथ उन्होंने खास बातचीत में ये सब बताया। अभिनेत्री से जब सवाल पूछा गया था कि क्या उन्हें कभी पब्लिकली फ्लैश किया गया है। इसका जवाब देते हुए, अभिनेत्री ने कहा हैं...इटली में...ज़ाहिर है, ऐसा अक्सर होता है। लेकिन दिनदहाड़े मेरे लिए काफी शॉकिंग था। हां... उनका क्या मोटिव होता है समझ नहीं आता है? मुझे यह समझ नहीं आ रहा था कि वह ऐसा क्यों कर रहा है। हम उनके दिमाग में घुसकर यह समझना नहीं चाहते हैं."

इसके अलावा, उन्होंने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच को लेकर भी खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि, "कहीं न कहीं, ये प्रिवलेज, जहां आप एक इंडस्ट्री परिवार से जुड़े होते हैं, शायद इसी वजह से मैं हादसे का शिकार नहीं हुई। सबको लगा कि सैफ हैं, शर्मिला जी हैं, शायद इसी वजह से मैं बच गई। लेकिन मुझे सच में ऐसा कोई एक्सपीरियंस नहीं हुआ। इसके लिए भगवान का रोज शुक्र करती हूं।

सोहा अली खान हाल ही में नुसरत भरुचा, गश्मीर महाजनी और जितेंद्र कुमार के साथ छोरी 2 में दिखी थीं। विशाल फुरिया ने इस हॉरर फिल्म का निर्देशन किया है, जो अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। ये छोरी का सीक्वल है, जो फुरिया की 2017 की मराठी फिल्म लपाछपी पर बेस्ड थी, छोरी के साथ सोहा ने सात साल के ब्रेक के बाद अभिनय में वापसी की है, इससे पहले वह 2018 में रिलीज़ हुई साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 में दिखाई दी थीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें