Get App

Fish Venkat Passed Away: साउथ एक्टर फिश वेंकट ने दुनिया का कहा अलविदा, 53 की उम्र में किडनी फेल होने से हुआ निधन

Fish Venkat Passed Away: साउथ सिनेमा से एक के बाद एक दुखद खबरें सामने आ रही हैं। कोटा श्रीनिवास राव के बाद अब दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन फिश वेंकट का निधन हो गया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 19, 2025 पर 12:36 PM
Fish Venkat Passed Away: साउथ एक्टर फिश वेंकट ने दुनिया का कहा अलविदा, 53 की उम्र में किडनी फेल होने से हुआ निधन

Fish Venkat Passed Away: साउथ सिनेमा से एक के बाद एक दुखद खबरें सामने आ रही हैं। कोटा श्रीनिवास राव के बाद अब दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन फिश वेंकट का निधन हो गया है। एक्टर की उम्र सिर्फ 53 साल की थी। खबरों के मुताबिक वह हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती थे, जहां किडनी फेल होने की वजह से उनकी मौत हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिश वेंकट पिछले कई महीनों से किडनी की समस्याओं से जूझ रहे थे। लेकिन कुछ दिन पहले उनकी तबीयत में ज्यादा उतार-चढाव देखने को मिला। तबियत बिगड़ती देख उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पातल में कुछ दिन उनका इलाज भी चला। लेकिन डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं पाए और उनका निधन हो गया।

बता दें कि जब फिश वेंकट को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था तो उनकी फैमिली आर्थिक परेशानी से जूझ रही थी। इसके लिए परिवार ने वित्तीय सहायता के लिए मदद मांगी थी। एक्टर की हेल्थ अपडेट देते हुए उनकी बेटी ने कहा था कि, ‘पापा ठीक नहीं हैं उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की बहुत ज्यादा जरूरत है, जिसमें 50 लाख रुपये तक का खर्च आ रहा है। फिलहाल वो आईसीयू में भर्ती है।’

फिश वेंकट की बेटी ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि हमारी मदद के लिए प्रभास के असिस्टेंट ने हमसे बात की है। उन्होंने हमें पैसों की मदद करने का वादा भी किया है। लेकिन फिर एक बार मीडिया से बात करते हुए एक्टर के करीबी ने बताया था कि, प्रभास की तरफ से उन्हें जो फोन पहुंचा था, वो फर्जी था। उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। ना ही हमें किसी से कोई मदद मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें