Get App

Sunil Pal: 'किस किसको प्यार करूं 2' के प्रीमियर पर सुनील पाल को देख लोग हुए हैरान, फैंस को सता रही हेल्थ की चिंता

Sunil Pal: 'किस किसको प्यार करूं 2' के प्रीमियर में सुनील पाल का अचानक वजन घटा देख फैंस से लेकर साथी कलाकार तक सब परेशान हो गए हैं। वायरल वीडियो ने उनके हेल्थ को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 14, 2025 पर 10:18 AM
Sunil Pal: 'किस किसको प्यार करूं 2' के प्रीमियर पर सुनील पाल को देख लोग हुए हैरान, फैंस को सता रही हेल्थ की चिंता
'किस किसको प्यार करूं 2' के प्रीमियर पर सुनील पाल को देख लोग हुए हैरान

Sunil Pal: कॉमेडियन सुनील पाल हाल ही में कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' के मुंबई प्रीमियर में शामिल हुए थे। इस ईवेंट में टाइगर श्रॉफ, अमीषा पटेल, सुनील शेट्टी, तब्बू, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, भारती सिंह, अनिल कपूर, मनोज बाजपेयी, अर्चना पूरन सिंह, मनीष पॉल, जाकिर खान, जॉनी लीवर और आमिर खान समेत कई हस्तियां मौजूद थीं। आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ पहुंचे थे।

हालांकि शाम ग्लैमर से भरपूर थी, लेकिन सुनील पाल को देख हर कोई हैरान रह गया। सुनील पाल नीली शर्ट, काली पैंट, टोपी और चप्पल पहने पैपराज़ी के सामने पोज़ दे रहे थे। वह सामान्य से काफी पतले दिख रहे थे। उनके अचानक वजन घटने ने फैंस और दर्शकों का ध्यान खींचा। उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

एक X यूजर ने प्रीमियर का एक क्लिप शेयर किया और हिंदी में कमेंट करते हुए लिखा कि जहां अन्य लोग अपने करियर में आगे बढ़ चुके हैं, वहीं सुनील पाल संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कपिल शर्मा समेत यंग कॉमेडियन्स की सुनील पाल द्वारा की गई पिछली आलोचनाओं पर भी तंज कसा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें