Get App

Border 2: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ बनी मैराथन वॉर ड्रामा, 3 घंटे से ज्यादा रनटाइम के साथ ‘धुरंधर’ और ‘पुष्पा 2’ के क्लब में हुई शामिल

Border 2 Duration: सनी देओल की मोस्ट-अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर फैंस का क्रेज चरम पर है। टीजर और 'घर कब आओगे' सॉन्ग ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। फिल्म का रनटाइम धुरंधर और पुष्पा 2 जितना लंबा बताया जा रहा है।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Jan 07, 2026 पर 3:18 PM
Border 2: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ बनी मैराथन वॉर ड्रामा, 3 घंटे से ज्यादा रनटाइम के साथ ‘धुरंधर’ और ‘पुष्पा 2’ के क्लब में हुई शामिल

हिंदी सिनेमा में लंबे समय तक यह धारणा रही कि दर्शक तीन घंटे से ज्यादा की फिल्म देखने से कतराते हैं। लेकिन हाल के वर्षों में ‘एनिमल’, ‘पुष्पा 2’ और रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ जैसी फिल्मों ने इस मिथक को तोड़ दिया। अब इसी कड़ी में सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ भी शामिल हो गई है, जिसका रनटाइम तीन घंटे से ज्यादा बताया जा रहा है।

1997 में आई ‘बॉर्डर’ ने कारगिल युद्ध की गाथा को पर्दे पर उतारा था और दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी थी। वहीं ‘बॉर्डर 2’ की कहानी 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है। फिल्म में लोंगेवाला की लड़ाई के साथ भारतीय सेना, नेवी और एयरफोर्स के साहस और बलिदान को दिखाया जाएगा। यह सिर्फ एक वॉर ड्रामा नहीं बल्कि उन सैनिकों की भावनाओं और परिवारों की उम्मीदों का भी चित्रण है, जो सीमाओं पर देश की रक्षा करते हैं।

फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारे नजर आएंगे। यह स्टारकास्ट फिल्म को और भी भव्य बनाती है। निर्देशक अनुराग सिंह ने इसे एक “एपिक वॉर सागा” के रूप में पेश करने का दावा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का रनटाइम लगभग 200 मिनट (3 घंटे 20 मिनट) है।

बॉलीवुड में कभी 3 घंटे से ज्यादा लंबी फिल्में आम थीं, लेकिन आजकल 2-2.5 घंटे की ट्रेंड चल रहा है। फिर भी, बड़े बजट वाली मास एंटरटेनर्स थिएटर्स में दर्शकों को लंबे समय तक बांध रही हैं। 'धुरंधर' ने 3 घंटे 34 मिनट के रनटाइम से रिकॉर्ड बनाया, तो 'पुष्पा 2' ने 3 घंटे 20 मिनट में धमाल मचाया। 'बॉर्डर 2' भी इसी फॉर्मूले पर चल रही है। मेकर्स का कहना है कि इतना लंबा समय जरूरी था ताकि युद्ध के हर पहलू को बारीकी से दिखाया जा सके। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान पांडे जैसे चार दिग्गजों के किरदारों को पूरा न्याय मिले। हर सीन, डायलॉग और गाना ऐसा रखा गया है जो तालियां और सीटियां बजवाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें