हिंदी सिनेमा में लंबे समय तक यह धारणा रही कि दर्शक तीन घंटे से ज्यादा की फिल्म देखने से कतराते हैं। लेकिन हाल के वर्षों में ‘एनिमल’, ‘पुष्पा 2’ और रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ जैसी फिल्मों ने इस मिथक को तोड़ दिया। अब इसी कड़ी में सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ भी शामिल हो गई है, जिसका रनटाइम तीन घंटे से ज्यादा बताया जा रहा है।
