Supergirl First Look: सुपरहीरो बेस्ड मूवीज का क्रेज विदेशी दर्शकों के साथ-साथ भारतीय फैंस के भी सिर चढ़कर बोलता है। इसी साल डीसी फिल्म्स ने अपनी सुपरमैन फ्रेंचाइजी की नई फिल्म को हाल में ही रिलीज किया है। बेहद कम समय में फिल्म ने पूरा बॉक्स ऑफिस हथिया लिया। अब फिल्म रिलीज के मात्र एक हफ्ते बाद ही डीसी फिल्म्स ने एक और तोहफा फैंस को दे दिया है।
डीसी फिल्म्स की दो फिल्मों का काफी समय से बेसब्री के साथ इंतजार किया जा रहा था। पहला सुपरमैन (Superman) है, जो कुछ दिनों पहले ही थिएटर्स में रिलीज हो गई है। फिल्म लगातार धमाकेदार कलेक्शन कर रही है। दूसरी है सुपरगर्ल (Supergirl), जिसका पहला लुक मेकर्स ने शेयर किया है।
सुपरमैन की ताबड़तोड़ सक्सेस के बीच फिल्म के निर्देशक जेम्स गन (James Gunn) ने सुपरगर्ल का पहला लुक शेयर कर हर किसी को सरप्राइज कर दिया। घंटे भर में ही पूरे सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो गया। पोस्टर में लुक आउट लिखा है। वहीं सुपरगर्ल सॉफ्ट ड्रिंक पीती हुई नजर आ रही हैं। सुपरगर्ल का किरदार मिली अल्कॉक (Milly Alcock) निभाने वाली हैं। जेम्स ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, "लुक आउट। 2026।"
इस पोस्टर को देखते ही फैंस का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। लोग कमेंट बॉक्स में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते दिख रहे हैं। एक यूजर ने पोस्टर देखते ही कहा, "ओह माय गॉड।" एक ने लिखा, "बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।" कई लोगों ने कमेंट किया- शानदार। अन्य ने कहा, "न्यू डीसी एरा में आपका स्वागत है।" इसी तरह फैंस सुपरगर्ल का पहला लुक देख अपनी खुशी का इजहार नहीं कर पा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस मिली अल्कॉक ने कॉमेडी-ड्रामा अपराइट से नेम फेम पाया है। इसके अलावा वह द हाउस ऑफ ड्रैग और साइरंस फिल्मों में भी अपनी भूमिका से लोगों का दिल जीत चुकी हैं। अब वह सुपरगर्ल बनने जा रही हैं, जिसे देखने के लिए उनके चाहने वाले फिल्म के इंतजार में हैं। फिल्म को 26 जून 2026 में तक रिलीज किया जा सकता है।