Credit Cards

Sushant Singh Rajput: 'भाई कहीं नहीं गया....', सुशांत सिंह राजपूत के डेथ एनिवर्सरी पर बहन ने किया इमोशनल पोस्ट

Sushant Singh Rajput: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज पांच साल हो गए हैं, लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें बेहद याद करते हैं। आज के ही दिन सुशांत अपने मुंबई वाले अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। उनकी पांचवीं पुण्यतिथि पर फिल्ममेकर अभिषेक कपूर और एक्टर की बहन श्वेता ने सुशांत के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर उन्हें याद किया

अपडेटेड Jun 14, 2025 पर 6:54 PM
Story continues below Advertisement
सुशांत को कभी न भूलने का वादा भी किया

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को अलविदा कहे पांच साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी उनके फैंस को एक्टर की कमी खलती है। बता दें 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई वाले अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। सुशांत सिंह राजपूत की पांचवीं डेथ एनिवर्सरी पर सोशल मीडिया पर फैंस एक्टर को अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक्टर की डेथ एनिवर्सरी पर फिल्ममेकर अभिषेक कपूर और सुशांत की बहन ने एक्टर के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। फिल्ममेकर अभिषेक कपूर ने सुशांत के साथ 'काई पो चे!' और 'केदारनाथ' जैसी फिल्में बनाई थीं

अभिषेक ने कहा कि, सुशांत को याद किए बिना एक भी दिन नहीं गुजरता और वो हमेशा उनके सबसे बड़े फैन रहेंगे। उन्होंने सुशांत को कभी न भूलने का वादा भी किया। वहीं श्वेता ने कहा, "भाई कहीं नहीं गया है, मेरा विश्वास करो। वह आप में है, मुझमें है, हम सभी में है।

सुशांत को किया याद


शनिवार को अभिषेक कपूर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, "आज तुम्हारे जाने की खबर मिले हुए 5 साल हो गए हैं। मैं इस खबर से हैरान था और फिर तुम्हारी यादों और हमारे साथ बिताए पागलपन भरे पलों से मन भर गया। ऐसा एक भी दिन नहीं जाता जब मैं तुम्हें याद न करूं। हमेशा तुम्हारा सबसे बड़ा फैन रहूंगा, भाई। " इसके साथ ही उन्होंने 'केदारनाथ' के सेट की एक बिहाइंड द सीन की एक फोटो भी शेयर की, जिसमें सुशांत अपनी पीठ पर टोकरी उठाए नजर आ रहे हैं।

श्वेता सिंह ने क्या कहा

सुशांत की 5वीं डेथ एनिवर्सरी पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने कहा, "सुशांत के जाने के बाद से बहुत कुछ बदला है, अब सीबीआई ने कोर्ट में अपनी रिपोर्ट जमा कर दी है और वे इसे फिर से हासिल करने की प्रक्रिया में हैं। लेकिन सबसे जरूरी बात ये है कि चाहे हालात जैसे भी हों, हमें कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए और न ही भगवान या अच्छाई पर से विश्वास खोना चाहिए। उन्होंने लिखा कि सुशांत जिन बातों के लिए खड़ा था, जैसे सच्चाई, जिदगी को सीखने के नजरिए से जीना, सबके लिए प्यार और बराबरी। वही बातें हमें भी याद रखनी चाहिए और उनके रास्ते पर चलना चाहिए। सुशांत की मुस्कान और उसकी मासूम आंखें हर किसी को प्यार से भर देती थीं और यही उसकी असली पहचान थी।"

 

श्वेता ने आगे कहा, "भाई कहीं नहीं गया है, मेरा विश्वास करो... वह आप में है, मुझमें है, हम सभी में है। हर वो इंसान जिसने उसे चाहा, उसके विचारों और भावनाओं से जुड़ा, वह उसकी विरासत को आगे बढ़ा रहा है।"

Kim Soo Hyun: कोरियन एक्टर किम सू ह्यून ने नहीं भरी पेनाल्टी फीस तो भारी नुकसान, गंवाना पड़ा लग्जरी अपार्टमेंट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।