बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को अलविदा कहे पांच साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी उनके फैंस को एक्टर की कमी खलती है। बता दें 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई वाले अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। सुशांत सिंह राजपूत की पांचवीं डेथ एनिवर्सरी पर सोशल मीडिया पर फैंस एक्टर को अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक्टर की डेथ एनिवर्सरी पर फिल्ममेकर अभिषेक कपूर और सुशांत की बहन ने एक्टर के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। फिल्ममेकर अभिषेक कपूर ने सुशांत के साथ 'काई पो चे!' और 'केदारनाथ' जैसी फिल्में बनाई थीं
अभिषेक ने कहा कि, सुशांत को याद किए बिना एक भी दिन नहीं गुजरता और वो हमेशा उनके सबसे बड़े फैन रहेंगे। उन्होंने सुशांत को कभी न भूलने का वादा भी किया। वहीं श्वेता ने कहा, "भाई कहीं नहीं गया है, मेरा विश्वास करो। वह आप में है, मुझमें है, हम सभी में है।
शनिवार को अभिषेक कपूर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, "आज तुम्हारे जाने की खबर मिले हुए 5 साल हो गए हैं। मैं इस खबर से हैरान था और फिर तुम्हारी यादों और हमारे साथ बिताए पागलपन भरे पलों से मन भर गया। ऐसा एक भी दिन नहीं जाता जब मैं तुम्हें याद न करूं। हमेशा तुम्हारा सबसे बड़ा फैन रहूंगा, भाई। " इसके साथ ही उन्होंने 'केदारनाथ' के सेट की एक बिहाइंड द सीन की एक फोटो भी शेयर की, जिसमें सुशांत अपनी पीठ पर टोकरी उठाए नजर आ रहे हैं।
सुशांत की 5वीं डेथ एनिवर्सरी पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने कहा, "सुशांत के जाने के बाद से बहुत कुछ बदला है, अब सीबीआई ने कोर्ट में अपनी रिपोर्ट जमा कर दी है और वे इसे फिर से हासिल करने की प्रक्रिया में हैं। लेकिन सबसे जरूरी बात ये है कि चाहे हालात जैसे भी हों, हमें कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए और न ही भगवान या अच्छाई पर से विश्वास खोना चाहिए। उन्होंने लिखा कि सुशांत जिन बातों के लिए खड़ा था, जैसे सच्चाई, जिदगी को सीखने के नजरिए से जीना, सबके लिए प्यार और बराबरी। वही बातें हमें भी याद रखनी चाहिए और उनके रास्ते पर चलना चाहिए। सुशांत की मुस्कान और उसकी मासूम आंखें हर किसी को प्यार से भर देती थीं और यही उसकी असली पहचान थी।"
श्वेता ने आगे कहा, "भाई कहीं नहीं गया है, मेरा विश्वास करो... वह आप में है, मुझमें है, हम सभी में है। हर वो इंसान जिसने उसे चाहा, उसके विचारों और भावनाओं से जुड़ा, वह उसकी विरासत को आगे बढ़ा रहा है।"