Content Creators: भारत के डिजिटल कंटेंट की दुनिया में एक नया रिकॉर्ड बन गया है। जाने-माने कॉमेडियन और कंटेंट क्रिएटर तन्मय भट्ट अब देश के सबसे अमीर यूट्यूबर बन गए हैं। नेटवर्थ के मामले में उन्होंने कई दिग्गज फिल्म स्टार्स और खिलाड़ियों तक को पीछे छोड़ दिया है। 'Tech Informer' की रिपोर्ट के अनुसार, तन्मय भट्ट की अनुमानित कुल संपत्ति ₹665 करोड़ तक पहुंच गई है। इस आंकड़े ने उन्हें CarryMinati, समय रैना और भुवन बम जैसे दिग्गज क्रिएटर्स को पछाड़ दिया है।