निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की चर्चित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रिलीज से पहले ही ये फिल्म विवादों में आ गई थी, जिसकी वजह से इसे लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता भी बनी रही। दिलचस्प बात ये रही कि फिल्म का मुकाबला सीधे दो बड़ी फिल्मों से हुआ एक तरफ टाइगर श्रॉफ की एक्शन से भरपूर ‘बागी 4’, तो दूसरी तरफ हॉलीवुड की चर्चित हॉरर फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इसका सफर आसान नहीं था। हालांकि, पहले दिन फिल्म ने ठीक-ठाक शुरुआत की और धीरे-धीरे दर्शकों का रुझान इसकी ओर बढ़ता दिखाई दिया।