Get App

'The Bengal Files’ Box Office collection day 4: मंडे को फिल्म की कमाई में आई गिरावट, जानिए कितनी हुई कमाई

'The Bengal Files’ Box Office collection day 4: 5 सितंबर को आई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज होते ही चर्चा में आ गई। लेकिन सवाल ये है कि क्या इतनी बड़ी फिल्मों के बीच ये मूवी टिक पाएगी और लोगों का दिल जीत पाएगी? शुरुआती कलेक्शन देखकर लगता है कहानी थोड़ी अलग ही बनने वाली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 10:03 AM
'The Bengal Files’ Box Office collection day 4: मंडे को फिल्म की कमाई में आई गिरावट, जानिए कितनी हुई कमाई
'The Bengal Files’ Box Office collection day 4: फिल्म ने अपने पहले दिन यानी शुक्रवार को 1.75 करोड़ रुपये कमाए।

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की चर्चित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रिलीज से पहले ही ये फिल्म विवादों में आ गई थी, जिसकी वजह से इसे लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता भी बनी रही। दिलचस्प बात ये रही कि फिल्म का मुकाबला सीधे दो बड़ी फिल्मों से हुआ एक तरफ टाइगर श्रॉफ की एक्शन से भरपूर ‘बागी 4’, तो दूसरी तरफ हॉलीवुड की चर्चित हॉरर फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इसका सफर आसान नहीं था। हालांकि, पहले दिन फिल्म ने ठीक-ठाक शुरुआत की और धीरे-धीरे दर्शकों का रुझान इसकी ओर बढ़ता दिखाई दिया।

विवादों के बीच घिरी ये फिल्म न सिर्फ अपने विषय को लेकर सुर्खियों में है बल्कि इसने देश के इतिहास के उस दर्दनाक अध्याय को भी पर्दे पर उतारने की कोशिश की है, जिसके बारे में शायद नई पीढ़ी बहुत कम जानती है।

पहले सोमवार को धीमी रफ्तार

सिनेमाघरों में रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म की कमाई धीमी रही। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 8 सितंबर को ‘द बंगाल फाइल्स’ ने लगभग 1.10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 7.85 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। सोमवार को फिल्म की ऑक्यूपेंसी (हॉल भराव दर) 18.24% रही। सुबह के शो में सिर्फ 9.99% दर्शक पहुंचे, दोपहर तक ये 17.10% हुआ, शाम को बढ़कर 21.66% तक गया और रात के शो में 24.19% पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें