Get App

Param Sundari Release date : फिल्म 'परम सुंदरी' की नई रिलीज डेट का ऐलान, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की लव स्टोरी के गाने ने भी मचाया धूम

Param Sundari: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘परम सुंदरी’ अब 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। पहले यह फिल्म जुलाई में आने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसकी नई डेट अनाउंस कर दी है।

Translated By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Jul 30, 2025 पर 3:23 PM
Param Sundari Release date : फिल्म 'परम सुंदरी' की नई रिलीज डेट का ऐलान, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की लव स्टोरी के गाने ने भी मचाया धूम
इन दिनों बॉलीवुड में लवस्टोरी पर बेस्ड फिल्मों का बोलबाला देखने को मिल रहा है। ऐसा लगा रहा है कि सैयारा के बाद बॉलीवुड लव स्टोरी फिल्म काफी पसंद की जाएगा। इसी कड़ी में धड़क 2 भी रिलीज होने वाली है इसके साथ महीने के आखिरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी भी दर्शकों का दिल जीतने सिनेमाघरों में आएगी।

फिल्म का एक नया मोशन पोस्टर और प्रमोशनल वीडियो भी जारी किया गया है। वीडियो में सिद्धार्थ और जाह्नवी की नई झलक दिखाई गई है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, “साल की सबसे बड़ी प्रेम कहानी ‘परम सुंदरी’ अब 29 अगस्त को सिनेमाघरों में"। और फिर सिर्फ एक घंटे में रिलीज हुआ इस फिल्म का लव एंथम ‘परदेसीया’, जिसने हर दिल को छू लिया है। फैंस ने इस पोस्ट पर ढेरों हार्ट इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी।

कुछ दिन पहले ही दोनों स्टार्स को Maddock Films के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि कोई नया प्रमोशनल कंटेंट तैयार हो रहा है।

इससे पहले फिल्म का एक टीजर भी रिलीज किया गया था जिसमें पहले "इस जुलाई" लिखा गया था, लेकिन बाद में इसे बदलकर “अगस्त” कर दिया गया। फिल्म पहले 25 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी, मगर अब इसे अगस्त के लिए टाल दिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें