Cinema ka Flashback: आशा भोसले का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है। 92 साल की उम्र में भी उनकी आवाज का जादू आज भी कायम है। उनकी गायकी का सफर 14 भाषाओं में 12000 गानों से सजा है, जिसमें कैबरे से लेकर भजन, रोमांटिक गाने, गजल तक हर शैली का संगीत शामिल है। आज भी उनकी आवाज में वही खनक और ताजगी है, जैसे तब थी जब उन्होंने ‘दम मारो दम’ या ‘ये मेरा दिल’ जैसे गाने गाए थे। लेकिन, उनकी खूबसूरत आवाज के पीछे ऐसी तकलीफों का सिलसिला रहा है, जिसने हर कदम पर उनकी सहनशीलता का इम्तहान लिया है।