Get App

Cinema ka Flashback: घरेलू हिंसा से इंडीपॉप क्वीन बनने तक, कई मुश्किल दौर से गुजरा है आशा भोसले का सफर

Cinema ka Flashback: आशा भोसले की गायकी का सफर 14 भाषाओं में 12000 गानों से सजा है, जिसमें कैबरे, भजन, रोमांटिक गाने, गजल तक हर शैली का संगीत शामिल है। आज भी उनकी आवाज में वही खनक और ताजगी है, जैसे तब थी जब उन्होंने ‘दम मारो दम’ या ‘ये मेरा दिल’ जैसे गाने गाए थे।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 12:01 PM
Cinema ka Flashback: घरेलू हिंसा से इंडीपॉप क्वीन बनने तक, कई मुश्किल दौर से गुजरा है आशा भोसले का सफर
आशा भोसले की आवाज में आज भी वही खनक और ताजगी है, जैसे तब थी जब उन्होंने ‘दम मारो दम’ या ‘ये मेरा दिल’ जैसे गाने गाए थे।

Cinema ka Flashback: आशा भोसले का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है। 92 साल की उम्र में भी उनकी आवाज का जादू आज भी कायम है। उनकी गायकी का सफर 14 भाषाओं में 12000 गानों से सजा है, जिसमें कैबरे से लेकर भजन, रोमांटिक गाने, गजल तक हर शैली का संगीत शामिल है। आज भी उनकी आवाज में वही खनक और ताजगी है, जैसे तब थी जब उन्होंने ‘दम मारो दम’ या ‘ये मेरा दिल’ जैसे गाने गाए थे। लेकिन, उनकी खूबसूरत आवाज के पीछे ऐसी तकलीफों का सिलसिला रहा है, जिसने हर कदम पर उनकी सहनशीलता का इम्तहान लिया है।

कम उम्र में उठानी पड़ी परिवार की जिम्मेदारी

शास्त्रीय गायक दीनानाथ मंगेश्कर के पांच बच्चों में से एक आशा भोसले का जन्म 8 सितंबर 1933 में महाराष्ट्र के सांगली में हुआ था। नौ साल की उम्र में पिता के गुजरने के बाद बचपन कष्टों में बीता। बहुत कम उम्र में उन्हें परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए प्लेबैक सिंगिंग शुरू करनी पड़ी। आशा का प्लेबैक सिंगिंग का कॅरियर अभी रफ्तार पकड़ ही रहा था कि उनके एक गलत फैसले से निजी जिंदगी में भूचाल आ गया।

एक गलत फैसले ने मचा दी जिंदगी में हलचल

आशा भोसले की आवाज में कुछ ऐसी बात थी, जो उस समय के ज्यादातर गायकों में नहीं थी। मगर उनका एक गलत फैसला, उन पर बहुत भारी पड़ गया। 1946 में मात्र 16 साल की उम्र में अपनी बड़ी बहन लता मंगेश्कर के सेक्रेटरी 31 साल के गणपत राव भोसले के साथ भागकर शादी कर ली।

परिवार ने तोड़ा नाता

आशा के इस फैसले से पूरा मंगेश्कर परिवार सदमे में आ गया। लता मंगेश्कर सहित पूरे परिवार ने आशा भोसले के साथ अपने सारे रिश्ते तोड़ दिए। कविता छिब्बर को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने माना था, ‘मैं बहुत कम उम्र में अपने से 20 साल बड़े शख्स से शादी की थी। लता दीदी मेरे फैसले के खिलाफ थीं और उन्होंने काफी समय तक मुझसे बात नहीं की थी।’

सब समाचार

+ और भी पढ़ें