Vikram Solar Shares: विक्रम सोलर के शेयरों ने जून तिमाही के धमाकेदार नतीजे के बाद जोरदार वापसी की है। इस वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में कंपनी का मुनाफा पांच गुना से अधिक बढ़ गया और रेवेन्यू भी करीब 80% चढ़ गया। इसके चलते महज पांच दिनों पहले ही रिकॉर्ड निचले स्तर तक टूट चुका शेयर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा तो उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 5.12% के उछाल के साथ ₹378.95 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 13.13% उछलकर ₹407.85 तक पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है।
