लेकिन उर्फी डरने वालों में नहीं हैं। उन्होंने कभी हार मानना तो सीखा ही नहीं है।
एक बार फिर उर्फी जावेद जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस बार उन्हें शो जीतने के लिए ट्रोल किया जा रहा है।
हाल में ही उर्फी करण जौहर का होस्टेड शो The Traitors जीता है, जो लोगों को जरा भी रास नहीं आ रहा है।
उर्फी ने हर्ष गुजराल और पूरव झा को हराकर शो जीता। उनके फैंस को ये बिल्कुल अच्छा नहीं लगा और वो उर्फी को गंदे मैसेज और दुष्कर्म की धमकियां भेज रहे हैं।
एक्ट्रेस ने इन मैसेज और धममकियों का स्क्रीन शॉट शेयर करके लिखा- मुझे आप लोगों की ये नफरत आगे बढ़ने से नहीं रोक पाएगी।
वहीं उर्फी की इस पोस्ट पर कई सितारों ने भी उनका हौंसला बढ़ाया और ट्रोलर्स की निंदा की है।
उर्फी को ज्यादातर धमकी भरे मैसेज आए हैं। कुछ ट्रोल्स ने उन्हें धोखेबाज और प्रॉस्टीट्यूट तक कह दिया है।
एक्ट्रेस ने कहा कि जब आपको किसी लड़की की सफलता पसंद नहीं आता है तो बस उसके इनबॉक्स में 'R' शब्द लिख दो।
बता दें कि उर्फी जावेद ने निकिता लूथर के साथ द ट्रेटर्स को जीता है। दोनों ने 70.05 लाख रुपये जीते हैं।