Get App

Metal stocks : US फेड से रेट कट की उम्मीदों के बीच मेटल इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर, सेल और हिंद कॉपर 8% तक भागे

निफ्टी मेटल इंडेक्स में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त देखने को मिल रही है। इस अवधि में मेटल इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। US फेड से रेट कट की उम्मीदों के चलते मेटल इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर दिख रहे हैं। सेल और हिंद कॉपर 8 फीसदी तक भागे हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 12:45 PM
Metal stocks : US फेड से रेट कट की उम्मीदों के बीच मेटल इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर, सेल और हिंद कॉपर 8% तक भागे
हिंदुस्तान ज़िंक और एनएमडीसी के शेयरों में लगभग 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि वेदांता, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयरों में 2 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़ोतरी दिख रही है

Metal stocks soar: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आज होने वाली पॉलिसी मीट से पहले 29 अक्टूबर को मेटल शेयरों में जबरदस्त उछाल आया है। शेयर कीमतों में तेज उछाल के चलते निफ्टी मेटल इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 10,824.70 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के बीच मेटल शेयरों में उछाल देखने को मिला है। मेटल इंडेक्स में लगातार तीसरे सत्र में बढ़त देखने को मिल रही है। इस दौरान इसमें 4 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

मेटल शेयरों की तेजी पर एक नजर

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के शेयर लगभग 8 प्रतिशत बढ़कर 142 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी आज वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के अपने नतीजों की घोषणा करने वाली है। हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों में भी 3 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़त दिख रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें