दिल्ली-एनसीआर के हाउसिंग सेगमेंट में एक बड़ी डील सामने आई है। दिल्ली-NCR के एक बिजनेसमैन ने DLF के नए सुपर-लग्जरी प्रोजेक्ट 'द डहलियाज' में चार लग्जरी अपार्टमेंट्स 380 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। रियल एस्टेट कंसल्टेंसी फर्म रिजिन एडवाइजरी ने इस डील की पुष्टि की है। इस डील के तहत खरीदे गए चारों अपार्टमेंट्स का कुल एरिया 38,400 स्क्वायर फीट है। यानी हर एक अपार्टमेंट लगभग 9,600 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।
