Get App

दिल्ली के बिजनेसमैन ने 'द डहलियाज' में खरीदे 4 लग्जरी अपार्टमेंट, ₹380 करोड़ में हुई डील

दिल्ली-एनसीआर के हाउसिंग सेगमेंट में एक बड़ी डील सामने आई है। दिल्ली-NCR के एक बिजनसमैन ने DLF के नए सुपर-लग्जरी प्रोजेक्ट 'द डहलियाज' में चार लग्जरी अपार्टमेंट्स 380 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। रियल एस्टेट कंसल्टेंसी फर्म रिजिन एडवाइजरी ने इस डील की पुष्टि की है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 8:29 PM
दिल्ली के बिजनेसमैन ने 'द डहलियाज' में खरीदे 4 लग्जरी अपार्टमेंट, ₹380 करोड़ में हुई डील
गुरुग्राम ने पिछले कुछ सालों में कई हाई-वैल्यू रियल एस्टेट डील्स देखी हैं

दिल्ली-एनसीआर के हाउसिंग सेगमेंट में एक बड़ी डील सामने आई है। दिल्ली-NCR के एक बिजनेसमैन ने DLF के नए सुपर-लग्जरी प्रोजेक्ट 'द डहलियाज' में चार लग्जरी अपार्टमेंट्स 380 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। रियल एस्टेट कंसल्टेंसी फर्म रिजिन एडवाइजरी ने इस डील की पुष्टि की है। इस डील के तहत खरीदे गए चारों अपार्टमेंट्स का कुल एरिया 38,400 स्क्वायर फीट है। यानी हर एक अपार्टमेंट लगभग 9,600 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।

रिजिन एडवाइजरी के फाउंडर क्षितिज जैन ने बताया कि यह ट्रांजैक्शन अक्टूबर के पहले सप्ताह में पूरा हुआ था। उन्होंने कहा, “प्रति स्क्वायर फीट की कीमत करीब 1 लाख रुपये बैठती है, जो इसे नॉर्थ इंडिया की अब तक की सबसे बड़ी लग्जरी हाउसिंग डील बनाती है।”

खरीदार कौन है?

बाजार के सूत्रों के मुताबिक, खरीदार एक दिल्ली-NCR आधारित बिजनेस फैमिली है। इसकी मौजूदगी प्लास्टिक, केमिकल्स और फर्टिलाइजर जैसे कई इंडस्ट्रीज में है। दिलचस्प बात यह है कि इस परिवार के पास पहले से ही DLF के एक दूसरे आलीशान प्रोजेक्ट 'द कैमिलियाज' में भी अपार्टमेंट है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें