Get App

Oppo Find X9 Series हुई ग्लोबली लॉन्च, 7,500mAh बैटरी और दमदार कैमरा के साथ, जानें कीमत

Oppo Find X9 Series: चीन की स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने मंगलवार को बार्सिलोना में आयोजित एक हार्डवेयर लॉन्च इवेंट में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Find X9 Pro और Find X9 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। ये फोन्स 16 अक्टूबर को चीन में पेश किए गए थे।ये फोन्स Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 पर चलते हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 11:29 AM
Oppo Find X9 Series हुई ग्लोबली लॉन्च, 7,500mAh बैटरी और दमदार कैमरा के साथ, जानें कीमत
Oppo Find X9 Series हुई ग्लोबली लॉन्च, 7,500mAh बैटरी और दमदार कैमरा के साथ

Oppo Find X9 Series: चीन की स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने मंगलवार को बार्सिलोना में आयोजित एक हार्डवेयर लॉन्च इवेंट में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Find X9 Pro और Find X9 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। ये फोन्स 16 अक्टूबर को चीन में पेश किए गए थे।ये फोन्स Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 पर चलते हैं।  दोनों स्मार्टफोन्स में 3nm MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट, 16GB तक की LPDDR5x RAM और 512GB तक की UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है, जो परफॉर्मेंस को बेहद स्मूद बनाती है। अब चलिए दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बार में जानते हैं।

Oppo Find X9 Series की कीमत और उपलब्धता

Oppo Find X9 Pro के 16GB RAM + 512GB कीमत EUR 1,299 (लगभग 1,34,000 रुपये) रखी गई है, वहीं, Oppo Find X9 के 12GB RAM + 512GB कीमत EUR 999 (लगभग 1,03,000 रुपये) है।

Oppo Find X9 Pro को दो कलर ऑप्शन Silk White और Titanium Charcoal में पेश किया गया है, जबकि Oppo Find X9 को तीन कलर ऑप्शन Space Black, Titanium Grey, और Velvet Red में उपलब्ध कराया जाएगा। दोनों ही फोन्स को कंपनी की ऑनलाइन स्टोर के जरिए ग्लोबली बेचा जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें