अगर आप भी बिग बॉस देखते हैं और इस रियलिटी शो के फैन हैं तो आप भी उस की रहस्यमय और पहचानने लायक आवाज से अनजान नहीं होंगे जो प्रतियोगियों से बात करती है, उन्हें सलाह देती है, हिदायत देती है और शो के माहौल को जीवंत बनाती है। अब फैंस हर सीजन में यह जानना चाहते हैं कि यह आवाज किसकी है? तो आपको बता दें कि यह आवाज है विजय विक्रम सिंह की, जो बिग बॉस के कई सीजन का नरेटर रह चुके हैं और शो के रंग-बिरंगे कॉन्ट्रोवर्सी में जान डालते हैं।