Tom Cruise Oscar: टॉम क्रूज को मिला ऑस्कर, इन मशहूर हस्तियों का भी नाम शामिल

Tom Cruise Oscar: हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज को 63 साल की उम्र में ‘गवर्नर्स अवॉर्ड्स’ में ऑस्कर से सम्मानित किया गया। मिशन इम्पॉसिबल और टॉप गन जैसी फिल्मों में शानदार योगदान के लिए यह पुरस्कार उन्हें मशहूर फिल्म निर्माता एलेजांद्रो जी. इनारितु ने दिया। टॉम ने अवॉर्ड स्वीकार करते समय सभी का धन्यवाद किया

अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 11:34 AM
Story continues below Advertisement
Tom Cruise Oscar: अवॉर्ड लेते समय टॉम क्रूज ने फिल्म जगत के सभी लोगों का आभार जताया।

हॉलीवुड के मेगा स्टार टॉम क्रूज को हाल ही में ‘गवर्नर्स अवॉर्ड्स’ में ऑस्कर से सम्मानित किया गया। 63 साल की उम्र में ये उनके लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। टॉम को ये सम्मान उनके 54 साल लंबे फिल्मी करियर में दिए गए योगदान के लिए मिला। उन्हें ये पुरस्कार मिशन इम्पॉसिबल और टॉप गन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में उनके दमदार अभिनय और अद्भुत स्टंट्स के लिए मिला। ये पुरस्कार उन्हें मशहूर फिल्म निर्माता एलेजांद्रो जी. इनारितु ने प्रदान किया। समारोह हॉलीवुड के रे डॉल्बी बॉलरूम में आयोजित किया गया, जहां पूरे हॉल ने उनका स्टैंडिंग ओवेशन किया।

टॉम क्रूज ने अवॉर्ड स्वीकार करते समय सभी फिल्म निर्माताओं, तकनीशियनों और दर्शकों का धन्यवाद किया और कहा कि सिनेमा उन्हें दुनिया भर की विविधताओं और मानवता की खूबसूरती को देखने का मौका देता है।

स्टार-स्टडेड समारोह


16 नवंबर को हॉलीवुड के रे डॉल्बी बॉलरूम में ये खास समारोह आयोजित हुआ। इसी मौके पर कोरियोग्राफर और एक्टर डेबी एलन और प्रोडक्शन डिजाइनर व्यान थॉमस को भी सम्मानित किया गया।

टॉम का भावुक भाषण

अवॉर्ड लेते समय टॉम क्रूज ने फिल्म जगत के सभी लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा,

"सिनेमा मुझे दुनिया भर में ले जाता है। ये मुझे सहानुभूति सिखाता है और मतभेदों का सम्मान करना भी। थिएटर में हम सब साथ हंसते हैं, साथ रोते हैं और साथ उम्मीद करते हैं—यही कला की असली शक्ति है।"

डांस और जश्न का पल

अवॉर्ड समारोह के बाद टॉम क्रूज का डांस वीडियो वायरल हुआ। इंस्टाग्राम पर ब्रैंडन ओ’नील ने वीडियो शेयर किया, जिसमें टॉम डेबी एलन के साथ डांस करते नजर आए। फैंस ने उनके डांस और जश्न की खूब तारीफ की।

टॉम का लंबा करियर

टॉम क्रूज सिर्फ अभिनेता नहीं, बल्कि समर्पित निर्माता भी हैं। उन्हें बॉर्न ऑन द फोर्थ ऑफ जुलाई, जेरी मैग्वायर, और मैगनोलिया जैसी फिल्मों के लिए तीन बार ऑस्कर नामांकन मिल चुका है। टॉप गन: मेवरिक की प्रोडक्शन में भी उनका योगदान सराहनीय रहा।

ऑनरेरी ऑस्कर का महत्व

ये मानद पुरस्कार टॉम के 54 साल लंबे करियर और फिल्मों में उनके अद्भुत योगदान की आधिकारिक मान्यता है। उनका करियर लगातार सफलता और जोखिम लेने की कला से भरा रहा है। टॉम क्रूज आज भी हॉलीवुड में एक आइकॉन बने हुए हैं।

Bigg Boss 19: तान्या को क्यों मांगनी पड़ी अशनूर के पिता से मांफी? बिग बॉस के घर में आए नए मेहमान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।