Two Much With Kajol And Twinkle Khanna: काजोल और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी ने OTT पर आते ही हर किसी का दिल जीत लिया है। उनका सेलिब्रिटी चैट शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' पिछले हफ्ते ही अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video) पर स्ट्रीम होना शुरू हुआ है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। शो के ओपनिंग एपिसोड में सलमान खान और आमिर खान ने गेस्ट बनकर पहुंचे थे और जमकर एक-दूसरे के साथ मस्ती की थी।
अब इस चैट शो के दूसरे एपिसोड में आलिया भट्ट और वरुण धवन खास मेहमान बनकर आने वाले हैं। दोनों ने इस शो में ढेर सारी मस्ती की। इसी के साथ ही काजोल ने एक्स को लेकर जब सवाल किया, जिसे सुनकर आलिया भट्ट का तो मुंह बन गया। क्या था काजोल का ये सवाल जिसे सुन आलिया के तेवर बदल गए चलिए आपको बताते हैं।
टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल के सेकंड एपिसोड में आलिया भट्ट और वरुण धवन ने खूब सारी मस्ती की। इस बात का अंदाजा आप इसके प्रोमो को देखकर लगा सकते हैं। चैट शो के प्रोमो में काजोल ने आलिया और वरुण धवन से साइकिलिंग भी कराई। उसके बाद अपना सवाल पूछते हुए कहा, 'अपने एक्स के साथ दोस्ती रखना रेड फ्लैग में आता है'?
काजोल के इस सवाल को सुनते ही आलिया भट्ट ने मुंह बनाया। उन्होंने कहा 'क्या हम अगले सवाल पर निकल सकते हैं। प्रोमो में एक्स ब्वॉयफ्रेंड पर किए गए इस सवाल पर आलिया का ये अंदाज यूजर्स को रास नहीं आया है, क्योंकि सिद्धार्थ मल्होत्रा से रिश्ता टूटने के बाद भी दोनों एक-दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। आलिया उनकी शादी के रिसेप्शन में भी पहुंची थी।
एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ दोस्ती को लेकर पूछे गए इस सवाल पर जिस तरह से आलिया भट्ट का रिएक्शन यूजर्स को पसंद नहीं आया। एक यूजर ने लिखा, "आलिया का एक्सप्रेशन तो देखो, कोई इन्हें ऑस्कर दे दो। दूसरे यूजर ने लिखा, "आलिया तो खुद रेड फ्लैग है, फिर उनसे ये सवाल क्यों किया जा रहा है।
एक और अन्य यूजर ने लिखा, "आलिया एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ दोस्ती के सवाल पर इतना ओवररिएक्ट कैसे कर सकती हैं। इस एपिसोड में वरुण धवन ने भी ट्विंकल खन्ना को उनकी फिल्म 'मेला' को लेकर मजाक-मजाक में सुनाया। अगर आपने अभी तक 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' नहीं देखा है, तो इसके नए एपिसोड्स आप प्राइम वीडियो पर हर गुरुवार को देख कर मनोरंजन का लुफ्त घर बैठे ले सकते हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।