बॉलीवुड के निर्माता बोनी कपूर की बेटी और अभिनेता अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने लंबे वक्त के बॉयफ्रेंड और फिल्मी लेखक-निर्देशक रोहन ठक्कर के साथ अपनी सगाई का जश्न आज यानी दशहरा के दिन 2 अक्टूबर को बोनी कपूर के बांद्रा स्थित घर पर करीबियों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में मनाया। यह समारोह बेहद नजदीकी और पारिवारिक माहौल में रहा, जहां सिर्फ करीबी दोस्त एवं परिवार के सदस्य शामिल थे।