Udaipur Wedding: उदयपुर में रेड कार्पेट तैयार है। इस रॉयल वेडिंग में देश ही नहीं विदेश की भी दिग्गज हस्तियां शामिल होने वाली हैं। उदयपुर एक बार फिर ग्लोबल कलाकारों की मेहमान नवाजी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस ग्रैंड शादी के हर एक फंक्शन पर लोगों की नजर बनीं हुई है। इस बीच शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान खींच रहा है।
ऑरलैंडो के दवा व्यापारी रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना, 21 और 22 नवंबर को वामसी गदिराजू से शादी करने जा रही हैं। इस ग्रैंड शादी में राजस्थान की रॉयलनेस देखने को मिलने वाली हैं। शादी में कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी।
शहर के कुछ सबसे फेमस जगहों को प्री वेडिंग फंक्शन के लिए बुक कर लिया गया है। मेहमान लीला पैलेस उदयपुर, जीवंत मानेक चौक, ऐतिहासिक सिटी पैलेस के जनाना महल और पिछोला झील पर बने शानदार जगमंदिर आइलैंड पैलेस में फंक्शन का लुफ्त लुठाने वाले हैं। हर किसी की नजर इस शादी पर टिकी हुईं हैं।
इस बीच शादी के कार्ड की पहली झलक हॉलीवुड एक्टर ओलिवर ट्रेवेना की इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। कार्ड को देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये फंक्सन कितने शानदार और ग्रैंड होने वाले हैं। नेत्रा को अपनी दोस्त बताते हुए उन्होंने लिखा, "मेरी प्यारी दोस्त netra_mantena की शादी के लिए भारत जाने का समय आ गया है। वहीं उनके भाई डे मंटेना के लिखा, "जब 'मंटेना' शादी का इवेंट देख रहे हो, तो माहौल के शानदार होने की गारंटी है।
यह कार्ड ए बेहतरीन आर्ट को रीप्रेजेंट करता है। गहरे लाल रंग का प्रीमियम बॉक्स, कपल के लिखे स्टाइलिश नाम, नेत्रा और वामसी, तथा सोने से जड़ा हाथी का फोटो- जो समृद्धि, भारतीय शाहीपन और ऐतिहासिक राजस्थानी रॉयलनेस को दिखाता है।
इस शादी में शामिल मेहमानों की शानदार सूची ने दुनिया भर में नई गॉसिप्स पैदा कर दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर उन प्रमुख वीवीआईपी लोगों में शामिल हैं, जो इस शादी में शामिल होने भारत आ रहे है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूम मचाने के लिए पॉप स्टार जस्टिन बीबर और जेनिफर लोपेज भी इस समारोह में परफॉर्म करने वाले हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह म्यूजिकल शाम इस शादी के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक होगी। जगमंदिर द्वीप पर एक बड़ा मंच तैयार किया गया है, जिसमें शानदार लाइटिंग, साउंड इंजीनियरिंग और विजुअल सेटअप का इस्तेमाल किया गया है, ताकि दुनिया भर के कलाकारों को स्टेडियम में जगह मिल सके। बीबर और लोपेज के परफॉमेंस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कवरेज मिलने की उम्मीद है।