Get App

Saiyaara का मतलब है बेहद खूबसूरत, आप भी जानिए अहान पांडे की डेब्यू फिल्म के टाइटिल के मायने

Saiyaara की सफलता के साथ अहान पांडे ने भी बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं। फिल्म को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। सिंगर कृष कपूर और उभरती जर्नलिस्ट वाणी बत्रा की कहानी ये फिल्म अपने नाम को लेकर भी चर्चा में बनी हुई है। लोग इसके टाइटिल Saiyaara का मतलब तलाश रहे हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 5:26 PM
Saiyaara का मतलब है बेहद खूबसूरत, आप भी जानिए अहान पांडे की डेब्यू फिल्म के टाइटिल के मायने

Saiyaara ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। इस फिल्म के साथ-साथ अहान पांडे और अनीत पड्डा को भी लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। दोनों ने न्यूकमर से स्टार बनने तक का सफर बहुत कम समय में तय कर लिया है। ये फिल्म सिंगर कृष कपूर और उभरती जर्नलिस्ट वाणी बत्रा की कहानी है। मगर इस फिल्म के टाइटिल Saiyaara का मतलब अब लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इसका मतलब अगर आप भी नहीं जानते हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं।

Saiyaara शब्द की जड़ें उर्दू और अरबी भाषा में हैं। पारंपरिक तौर से इसका मतलब होता है स्टार या ऐसा प्लानेट जो आसमान में घूमता रहता है। अरबी भाषा में जहां इसका अर्थ है निरंतर चलने वाला, वहीं उर्दू भाषा में इसका मतलब है तारा, अकेला मगर रोशन, जो अकेला चलता है मगर दुनिया को रोशनी देता है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का शीर्षक इसकी पोएटिक और इमाेशनल गहराई को दर्शाता है। यह चाहत, शाश्वत प्रेम और इमोशनल दूरी को दिखाता है।

Saiyaara में सिंगर बनने का सपना देखने वाले कृष कपूर (अहान पांडे) और उभरती जर्नलिस्ट वाणी बत्रा की कहानी दिखाई गई है। जैसे-जैसे इनका प्यार परवान चढ़ता है, वैसे-वैसे दोनों को समझ में आता है कि उनके सामने दिक्कतों का अंबार लगा हुआ है। फिल्म जबरदस्त साउंडट्रैक पहले ही लोगों के दिलो-दिमाग पर छाई हुई है। यह फिल्म रोमांस, एंबिशन और इमोशनल ड्रामा का परफेक्ट मिक्स पेश करती है।

इस फिल्म के फेवर में जिस स्ट्रेटेजी ने काम किया वो थी इसकी लगभग ‘कोई प्रचार नहीं’ करने की रणनीति। मोहित सूरी अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म में दो नए चेहरों – अहान और अनीत के साथ थिएटर में कदम रखना चाहते थे। फिल्म की रिलीज से पहले दोनों पब्लिक अपियरेंस से पूरी तरह दूर रहे, इनफ्लुएंसर्स के साथ भी कोई साझेदारी नहीं की। इसके साथ ही दोनों अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी लगभग न के बराबर एक्टिव थे। उन्होंने मीडिया घरानों से भी कोई बात नहीं की।

इससे पहले ‘जस्ट टू फिल्मी’ के साथ एक इंटरव्यू में मोहित सूरी ने कहा था कि प्रमोशन नहीं करने का फैसला सोची-समझी रणनीति थी, जिसे फिल्म के प्रोड्यूसर अक्षय विधवानी और वाईआरएफ के आदित्य चोपड़ा की रजामंदी से लिया गया था।

Kartik Aaryan: एस्ट्रोनॉमर के CEO के बाद कार्तिक आर्यन का कोल्ड प्ले वीडियो वायरल, एक्टर को देख नहीं रुक रही लोगों की हंसी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें