Get App

मेरे लिखे जोक्स से 45 लाख रुपये कमाते थे फरहान अख्तर? राइटर ने कहा- मुझे मिले सिर्फ 45 हजार

Varun Grover: वरुण ग्रोवर ने बताया कि ‘ओए इट्स फ्राइडे’ शो के फरहान अख्तर होस्ट थे और वे खुद उस शो के लिए स्टैंडअप कॉमेडी लिखा करते थे। इस शो को होस्ट करने के लिए फरहान अख्तर को हर एपिसोड के लिए लाखों रुपये मिलते थे, जबकि उन्हें बहुत कम फीस दी जाती थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 10, 2025 पर 10:35 PM
मेरे लिखे जोक्स से 45 लाख रुपये कमाते थे फरहान अख्तर? राइटर ने कहा- मुझे मिले सिर्फ 45 हजार
यह पहली बार था जब मुझे पता चला कि एक्टर ऐसे शोज से कितनी बड़ी कमाई करते हैं

Varun Grover: वरुण ग्रोवर को आज एक शानदार राइटर और फिल्ममेकर के तौर पर जाना जाता है। वरुण ग्रोवर ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शोज और कॉमेडी किया था। फिल्मों में पहचान मिलने से पहले उन्होंने 'द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो' और 'रणवीर विनय और कौन' जैसे शोज के लिए लिखा। लेकिन जब उन्होंने फरहान अख्तर के शो 'ओए! इट्स फ्राइडे!' में काम किया तो उन्हें टीवी की दुनिया का अलग ही एक्सपीरिएंस हुआ, जिसने उनके सोचने का नजरिया बदल दिया।

वरुण ग्रोवर ने बताया कि साल 2008 में एक शो आता था जिसका नाम था ‘ओए इट्स फ्राइडे’, जिसमें फरहान अख्तर होस्ट थे और वे खुद उस शो के लिए स्टैंडअप कॉमेडी लिखा करते थे। इस शो को होस्ट करने के लिए फरहान अख्तर को हर एपिसोड के लिए लाखों रुपये मिलते थे, जबकि उन्हें बहुत कम फीस दी जाती थी।

वरुण ग्रोवर ने कहा

द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में वरुण ग्रोवर ने बताया कि 'रणवीर विनय और कौन' के बाद उन्होंने फरहान अख्तर के शो 'ओए! इट्स फ्राइडे!' में काम किया। इस दौरान मुझे फील हुआ कि जो स्क्रिप्ट मैं लिख रहा हूं, उसमें एक्टर की तरफ से कुछ खास वैल्यू एडिशन नहीं हो रहा था।" वरुण ग्रोवर ने बताया, "यह पहली बार था जब मुझे पता चला कि एक्टर ऐसे शोज से कितनी बड़ी कमाई करते हैं। मुझे पहले भी इसका थोड़ा अंदाजा था, लेकिन इतना बड़ा फर्क होगा, ये कभी नहीं सोचा था। हो सकता है जो मुझे बताया गया वो पूरी तरह सही न हो, शायद किसी ने जानबूझकर भड़काने के लिए ऐसा कहा हो, मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता। लेकिन जब मुझे ये बात पता चली कि एक्टर को एक एपिसोड के लिए 45 लाख रुपये मिलते हैं और मुझे सिर्फ 45 हजार, तब इस अंतर ने मुझे वाकई चौंका दिया।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें